UP Accident: एनएच-9 पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार; दो की मौत-तीन घायल
हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में NH-09 पर एक कार दुर्घटना में दो युवकों शोएब और फैज की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार नैनीताल घूमने गए थे। लौटते समय ओवरटेक करने की कोशिश में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे साहिल अली और हर्षित गुप्ता घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित गांव बछलौता फ्लाईओवर पर वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ पहुंचकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार दिल्ली के जाफराबाद के शोएब और लक्ष्मी नगर के फैज की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि, दिल्ली के लक्ष्मी नगर का साहिल, अली व कृष्णा नगर का हर्षित गुप्ता घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक और घायलों के स्वजन को सूचना दे दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के जाफराबाद का शोएब, लक्ष्मी नगर के फैज, साहिल, अली व कृष्णा नगर का हर्षित गुप्ता कर में सवार होकर उत्तराखंड के नैनीताल घूमने गए थे। मंगलवार दिन रात सभी कर में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित गांव बछलौता फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद चालक ने कर से एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस कारण चालक का नियंत्रण कर पर नहीं रहा।
इस कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ पहुंचकर पलट गई। दुर्घटना में शोएब व फैज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना होती देखकर राहगीर व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक व घायलों के स्वजन को मामले की जानकारी दे दी है। क्षतिग्रस्त कर को हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।