दिल्ली में म्यूजिक सिस्टम को लेकर पिता से कहासुनी, शख्स ने लगाया फंदा; प्लॉट में लटका मिला शव
दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक 21 वर्षीय युवक ने पिता से म्यूजिक सिस्टम को लेकर विवाद के बाद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है जो टैक्सी चलाता था और शराब का आदी था। सोमवार रात को उसका पिता से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। पिता के साथ म्यूजिक सिस्टम को लेकर कहासुनी होने पर वसंत कुंज दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत रुचि विहार, मंगल बाजार रोड स्थित एक खाली प्लाट में 21 वर्षीय युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह सूचना मिली कि मंगल बाजार रोड पर एक खाली प्लाट स्थित पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा।
मृतक की पहचान नाला कैंप, रंगपुरी पहाड़ी निवासी आकाश के रूप में हुई। पुलिस ने आकाश के स्वजन से संपर्क किया। मौके पर पहुंचे आकाश के स्वजन ने पुलिस को बताया कि वह टैक्सी चलाता था और शराब पीने का आदी था।
सोमवार रात को उसकी अपने पिता से उनकी गाड़ी में लगे म्यूजिक सिस्टम को लेकर कहासुनी हुई थी। उसने अपने पिता की गाड़ी में लगा म्यूजिक सिस्टम उतारकर अपनी गाड़ी में लगा लिया था और उसके बाद घर से निकल गया।
मृतक के स्वजन ने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi Double Murder: मजनू का टीला इलाके में दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी, युवती और 6 साल की बच्ची की हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।