Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Double Murder: मजनू का टीला इलाके में दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी, युवती और 6 साल की बच्ची की हत्या

    Delhi double murder दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। एक युवती और उसके दोस्त की हत्या की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार दोस्त की तलाश जारी है। दोहरे हत्याकांड ने लोगों को हैरान कर दिया है।

    By mohammed saqib Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली सिविल लाइंस में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, युवती और बच्ची का मर्डर।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Civil Lines Murder: उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मजनू का टीला में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया। एफ-ब्लाक में एक छह माह की मासूम बच्ची और 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान छह माह की यशिका उर्फ जसिका और उत्तराखंड के नैनीताल की सोनम के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जांच में छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि सोनम पिछले 15-20 दिनों से यशिका के घर पर रह रही थी। सोनम के लिव-इन पार्टनर निखिल पर हत्या का शक जताया जा रहा है, जो वारदात के बाद से फरार है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, क्राइम टीम और फारेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे।

    पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपित की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि एफ-ब्लाक, मजनू का टीला, सिविल लाइंस इलाके में एक युवती व छह माह की मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

    खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पहली मंजिल के कमरे में दोनों के खून से लथपथ शव बरामद हुए। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मोहन सिंह नामक व्यक्ति के मकान में भरतपुर, राजस्थान का रहने वाला दुर्गेश परिवार के साथ रहता है।

    इसके परिवार में पत्नी लक्ष्मी के अलावा दो बेटियां यशिका और दीया थे। दुर्गेश की एरिया में मोबाइल की दुकान है। पिछले करीब 15-20 दिनों से लक्ष्मी की सहेली सोनम इनके घर रहने के लिए आई थी। दरअसल, सोनम पहले पिछले 5-6 सालों से अपने लिवइन पार्टनर निखिल के साथ ए-ब्लॉक में रह रही थी।

    दोनों के बीच विवाद हुआ तो उसने सहेली के घर आना शुरू कर दिया। मंगलवार दोपहर को दुर्गेश अपनी दुकान पर था। दीया स्कूल गई थी। लक्ष्मी सोनम के पास अपनी बेटी को छोड़कर बड़ी बेटी को स्कूल लेने चली गई। कुछ देर बाद वह वापस लौटी तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई।

    कमरे में सोनम और यशिका की लाश पड़ी थी। रोते हुए लक्ष्मी ने पति को काल किया। इसके बाद पुलिस को फोन किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ताल करने पर पता चला कि कमरे पर निखिल आया था। उसी पर हत्या करने का शक जताया जा रहा है।

    पुलिस की दो टीमों को उसकी तलाश में उत्तराखंड भेज दिया गया। मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला निखिल तिमारपुर के एक रेस्तरां में काम करता था। पुलिस बाकी लोगों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है। दुर्गेश और लक्ष्मी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

    बाकी पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। कमरे में जाता दिखा आरोपित निखिल सीसीटीवी की पड़ताल में पता चला है कि कमरे में निखिल आया था। वारदात के बाद वह फरार हुआ।

    पुलिस ने सोनम का मोबाइल जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। जांच में पता चला कि निखिल लगातार उसे काल कर कर रहा था। लक्ष्मी ने बताया कि वह सोनम पर वापस आने का दबाव बना रहा था।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में ED अधिकारी बनकर कार शोरूम मैनेजर से 30 लाख की लूट, 48 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार