Delhi News: दिल्ली में महिलाओं को नहीं मिलेंगे पूरे 2500 रुपये, कांग्रेस का दावा; क्या हैं नियम और शर्तें?
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी के बावजूद सरकार महिलाओं को गुमराह कर रही है। यादव ने कहा कि योजना की रूपरेखा तय किए बिना 2500 रुपये देने का वादा मजाक है क्योंकि महिलाएं पूरी राशि नहीं निकाल पाएंगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की राशि न दिए जाने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी के बावजूद रेखा सरकार पिछले दो महीने से अलग-अलग बयान देकर दिल्ली की लाखों महिलाओं को गुमराह कर रही है।
कांग्रेस नेता ने कह दी ये बात
यादव ने कहा कि महिला समृद्धि योजना की रूपरेखा तय किए बिना एक बार फिर मुख्यमंत्री का यह बयान कि 2500 रुपये दिए जाएंगे, लेकिन महिलाएं पूरी राशि नहीं निकाल पाएंगी, मजाक जैसा है। जब पूरी राशि नहीं निकाली जा सकती, तो फिर 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की योजना का नाम क्यों रखा जा रहा है?
यादव ने कहा कि भाजपा ने महिलाओं के कल्याण के लिए चुनाव में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। चाहे वह 2500 रुपये प्रतिमाह हो, 500 रुपये में रसोई गैस, होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर, गर्भवती महिलाओं को अनुदान राशि हो या अंत्योदय बीपीएल परिवारों की महिलाओं को राशन देने का वादा हो।
महिला समृद्धि योजना को बार-बार टाला जा रहा है जबकि भाजपा सरकार ने प्रत्येक रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर गरीब परिवारों को महंगाई का झटका दिया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस का मानना है कि अपनी मानसिकता के अनुसार भाजपा दिल्ली की महिलाओं और गरीब लोगों के लिए किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।