Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में महिलाओं के लिए खुशखबरी, 2500 रुपये की सहायता राशि के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 03 Mar 2025 07:12 AM (IST)

    दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की ...और पढ़ें

    Hero Image
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। जागरण

    आईएएनएस, नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खातों में पैसे जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजीकरण प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू

    मनोज तिवारी ने रविवार को कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने की दिल्ली सरकार की योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी।

    महिलाओं की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

    उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है और इस योजना से लाखों गरीब महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक महीने के भीतर इस योजना के तहत चयनित महिलाओं के खातों में पैसे पहुंचने शुरू हो जाएंगे।

    भाजपा सांसद ने कहा कि विधानसभा के विस्तारित सत्र से आम जनता को लाभ मिलेगा। हम चाहते हैं कि विपक्ष इसमें सहयोग करे, ताकि इस योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट भी चरणबद्ध तरीके से जनता के सामने पेश की जाएगी, ताकि हर पहलू को पूरी पारदर्शिता के साथ समझाया जा सके।

    पहली कैबिनेट बैठक में नहीं मिली मंजूरी

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने गरीब महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत भाजपा के सभी नेताओं ने सरकार बनने के बाद इस वादे को पूरा करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, नवगठित सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी न मिलने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।

    यह भी पढ़ें : Delhi Weather : पिछले दो दिनों से सुहाना रहा मौसम, सोमवार को बदलेगा मिजाज या छाए रहेंगे बादल