Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन की इस दीवानी ने 8 साल पहले पाली थी मिलने की ख्वाहिश, ऐसे हुई पूरी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2020 09:45 AM (IST)

    kaun banega crorepati 12 contestant chhavi kumar मूलरूप से दिल्ली के करोलबाग की रहने वाली छवि वर्तमान में गाजियाबाद के गुलमोहर ग्रींस सोसायटी में रहती हैं। पेशे से अंग्रेजी की शिक्षिका छवि के पति अशेष कुमार भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर हैं।

    अमिताभ बच्चन और छवि कुमार की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली/गाजियाबाद [अभिषेक सिंह]। KBC-12: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन में गाजियाबाद की छवि कुमार ने अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाया है। मूलरूप से दिल्ली के करोलबाग की रहने वाली छवि वर्तमान में गाजियाबाद के गुलमोहर ग्रींस सोसायटी में रहती हैं। पेशे से अंग्रेजी की शिक्षिका छवि के पति अशेष कुमार भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन की बड़ी प्रशंसक हैं छवि

    अपनी इस सफलता के लिए पति अशेष कुमार और परिवार को श्रेय देते हुए छवि कहती हैं कि वह अमिताभ बच्चन की बड़ी प्रशंसक हैं और उनसे मिलने के लिए उन्हीं की फिल्में देख-देखकर केबीसी तक पहुंची हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में छवि ने बताया कि बचपन से उनकी इच्छा अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन से मिलने की थी। वर्ष 2000 में पहली बार केबीसी में उन्होंने अमिताभ बच्चन को देखा तो उसी वक्त तय कर लिया था कि उन तक पहुंचने का यही रास्ता है। वह तभी से केबीसी में जाने की तैयारी करने में जुट गई।

    8 साल पहले भी की थी जबरस्त कोशिश

    छवि कुमार के मुताबिक, वर्ष 2012 में पहली बार केबीसी में पहुंचीं, पर आडिशन लेवल से आगे नहीं बढ़ सकीं। उन्होंने हार नहीं मानी और तैयारी करती रहीं। कोरोना के कारण हुए लाकडाउन में तैयारी करने का पूरा मौका मिला। तय कर लिया कि इस बार आडिशन लेवल से आगे जाना है। पति अशेष कुमार भी साथ देते रहे, पढ़ने के लिए किताबें, न्यूजपेपर भी लाकर देते थे। छवि ने बताया कि बेटियां रागिनी और निमिषा भी पढ़ाई में उनका सहयोग करती थीं।

    रकम पर नहीं, अमिताभ और सवाल के जवाब पर था ध्यान

    छवि ने बताया कि वह एक-एक सवाल का जवाब देकर आगे बढ़ रही थीं, लेकिन उनका ध्यान जीतने वाली रकम पर नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन और स्क्रीन पर आए सवाल का का जवाब देने में था। जब वह 25 लाख रुपये तक पहुंच गई, तब महसूस हुआ कि अब वह खेल में काफी आगे आ चुकी हैं। संभलकर खेलना होगा। बता दें कि छवि का खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। बृहस्पतिवार को भी वह हाट सीट पर नजर आएंगी।

    अमिताभ की हर फिल्म है पसंद

    छवि ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन की हर फिल्म देखना पसंद करती हैं। सत्ते पर सत्ता, ब्लैक, पा जैसी फिल्मों में अमिताभ के काम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिल्म बदला में तो अमिताभ बच्चन ने गजब का किरदार निभाया है। उन पर फरमाया गया 'दिलबर मेरे...' गीत छवि को काफी पसंद है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner