Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश शुरू, आसमान में छाई काली घटा

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 11:31 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हवा के साथ बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई यानी शुक्रवार से लेकर 1 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश शुरू, आसमान में छाई काली घटा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हवा के साथ बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMD ने जारी किया अलर्ट

    मौसम विभाग ने अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई यानी शुक्रवार से लेकर 1 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    Delhi Rains

    वहीं, गुरुवार को राजधानी में बादलों लुकाछिपी जारी रही और कई इलाकों में हल्की वर्षा भी हुई। यह बात अलग है कि उमस भरी गर्मी की चुभन कम रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बरसात भी हो सकती है। इस दौरान सफदरजंग, लोधी रोड, जाफरपुर, नजफगढ़, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बूंदाबांदी दर्ज की गई। इसके चलते तापमान में भी अधिक वृद्धि नहीं हुई।

    बारिश से साफ हुई दिल्ली की हवा

    मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 92 रहा। इस स्तर की हवा को "संतोषजनक" श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का यही स्तर बना रहेगा।