Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में हो सकती है बारिश, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम; पढ़ें IMD का पूरा अपडेट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:58 PM (IST)

    Delhi Weather Update नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को तेज बारिश की संभावना है स्वतंत्रता दिवस पर भी हल्की वर्षा का अनुमान है। बुधवार को मिलाजुला मौसम रहा वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    दिल्ली में गुरुवार को बारिश की संभावना, मौसम विभाग का पूर्वानुमान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।Delhi weather forecast:  मौसमी उतार चढ़ाव के बीच बृहस्पतिवार को राजधानी में तेज वर्षा हो सकती है। दिन भर बादल छाए रहेंगे। सुबह से दोपहर के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के एक दो दौर अनुमानित है। इससे तापमान भी सामान्य से कम ही रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर भी वर्षा हो सकती है, लेकिन उसकी तीव्रता हल्की ही रहने का पूर्वानुमान है। एक दो दौर सुबह से दोपहर के बीच जबकि एक दो शाम से रात के बीच होने की संभावना है। बादलों की लुकाछिपी के बीच कुछ कुछ देर के लिए धूप भी निकल सकती है।

    बुधवार को मौसम का मिश्रित मिजाज रहा। बीच बीच में बादल छाए रहे तो धूप भी निकलती रही। पूर्वानुमान होने के बावजूद वर्षा कहीं नहीं हुई। अधिकतम तापमान जहां सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक 35.0 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 91 से 60 प्रतिशत रहा।

    मौसम विभाग के साप्ताहिक पूर्वानुमान पर नजर दौड़ाएं तो 20 अगस्त तक दिल्ली में हर रोज ही न केवल बादल छाए रहेंगे बल्कि हल्की वर्षा होने की संभावना भी बनी रहेगी।

    इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। धूप निकलने पर उमस परेशान कर सकती है।

    दूसरी तरफ मौसम के असर से दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 120 दर्ज किया गया।

    इसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में ही बना हुआ है। हाल फिलहाल इसमें वृद्धि होने की संभावना भी नहीं लग रही।