Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बूंदाबांदी, गर्मी से मिली राहत; पढ़ें- IMD का ताजा अपडेट

    दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे गरज और तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। विभाग ने आज और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 11 मई तक लू से राहत मिलने की संभावना है।

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 05 May 2025 03:20 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Weather Update दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं, राजधानी में मौसम खुशनमा बना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

    बता दें कि जहां, दिल्ली के तैमूर नगर में हल्की बूंदाबांदी हुई तो वहीं नोएडा सेक्टर-16 में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है।

    मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पूरे दिन आकाश में बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा गरज, तेज हवा व बिजली चमकने के साथ दिल्ली के कई इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी भी चल सकती है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने आज व मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, नौ मई तक दिल्ली में हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस वजह से अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा और 11 मई तक लू से राहत रहने की संभावना है।

    एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई

    सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है और पिछले दिन के मुकाबले न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- 'बारिश में हर तरफ डूबी हुई दिखाई दी दिल्ली, नालों की सफाई का दावा खोखला'; कांग्रेस ने रेखा सरकार पर उठाए सवाल

    वहीं, दिल्ली में अभी एयर इंडेक्स भी 200 से नीचे बना हुआ है। इस वजह से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार है।