Delhi Weather Update: अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार, मौसम की मेहरबानी से साफ हुई दिल्ली की हवा
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 36 जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा की गति आठ से 12 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार साफ चल रही है। मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 रहा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्लीः दिल्ली में अगले पांच दिन बूंदाबांदी या हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इसके चलते गर्मी के तेवर भी थोड़ा नरम ही रहेंगे। वहीं, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। दिन में धूप खिली रही।
लगातार कई दिन हुई बरसात के चलते मौसम में अभी नमी बरकरार है। इसके चलते तापमान में बहुत ज्यादा तेजी से इजाफा नहीं हुआ। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
हवा में नमी का स्तर 93 से 64 प्रतिशत तक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 36 जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा की गति आठ से 12 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है।
वायु गुणवत्ता लगातार साफ चल रही है
दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार साफ चल रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 रहा। इस स्तर की हवा को ''संतोषजनक'' श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा साफ बनी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।