Delhi Weather : सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार, अगले दो दिनों में मौसम मारेगा पलटी; IMD का नया अपडेट
दिल्ली में होली से पहले ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं। सोमवार को सुबह कोहरा छाया रहेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है।

राज्य ब्यूरो जागरण, नई दिल्ली। होली से पहले ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मार्च का दूसरा हफ्ता अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन न सिर्फ लोगों को पसीना आना शुरू हो गया है, बल्कि दिल्लीवासी अपने घरों और दफ्तरों में पंखे चलाने को भी मजबूर हो रहे हैं।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में इस गर्मी से राहत मिलने के आसार कम ही हैं। रविवार को साफ आसमान और तेज धूप के बीच दिल्ली में दिन का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन में अब तक का सबसे ज्यादा है।
न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पीतमपुरा में यह 17 डिग्री पर पहुंच गया। हवा में नमी का स्तर 92 से 31 फीसदी रहा।
सोमवार को सुबह छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार को सुबह कोहरा छाया रह सकता है जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा। तेज धूप के बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 15 डिग्री रहने की संभावना है। तापमान में और बढ़ोतरी होगी।
मंगलवार और बुधवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जबकि शुक्रवार को बूंदाबांदी की संभावना है।
दिल्ली की हवा खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब रही। एक्यूआई 209 दर्ज किया गया, यानी यह खराब श्रेणी में रहा। एनसीआर के शहरों में भी यह मध्यम से खराब श्रेणी में रहा। निकट भविष्य में इसमें कोई बड़ी बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।