Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में लुढ़का पारा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Update दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार सुबह ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन वाली सर्दी का अहसास हुआ। हालांकि मौसम साफ रहा जिस वजह से हाईवे ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरे, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बदल रहे मौसम (Delhi Weather) के बीच अब तापमान में वृद्धि होने के संकेत हैं। ठिठुरन भरी ठंड लौटने के भी अब संकेत नहीं हैं। हालांकि, सुबह व शाम की ठंड बनी रहेगी। दिन में धूप खिलने पर गर्माहट का एहसास भी होता रहेगा।
हवा में नमी का स्तर 95 से 23 प्रतिशत रहा
वहीं, इस बीच बृहस्पतिवार को दिन भर आसमान साफ रहा। धूप भी निकली। अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री अधिक 23.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 95 से 23 प्रतिशत रहा।
न्यूनतम तापमान में होता जाएगा इजाफा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि शुक्रवार सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना है लेकिन, आज सुबह कोहरा नहीं देखा गया। दिन में आसमान साफ रहेगा। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और आठ डिग्री रह सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में इजाफा होता जाएगा।
यह भी पढे़ं- Exit Polls: इन तीन एग्जिट पोल में भाजपा को भारी बहुमत, जानिए AAP और कांग्रेस को कितनी सीटें
सीपीसीबी के सिस्टम में फिर आई खराबी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सिस्टम में तीसरी बार तकनीकी खराबी देखने को मिली है। इसके चलते बृहस्पतिवार को एक बार फिर से एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े नहीं मिल सके। न तो एक्यूआई बुलेटिन जारी हुआ और न ही सीपीसीबी का रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम चला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।