Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से राहत जारी; दो दिन बाद तापमान बढ़ने के आसार; AQI लगातार दूसरे दिन 100 से नीचे

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 07:27 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी मौसम सुहावना बना रहा। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और हवा की गुणवत्ता भी संतोषजनक श्रेणी में रही। रविवार को दिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो दिन बाद बढ़ेगा दिल्ली का तापमान।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसम की करवट से रविवार को दिल्ली वासियों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की। साथ ही लगातार दूसरे दिन भी साफ हवा में खुलकर सांस ली। तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो एक्यूआई भी 100 से नीचे ही बना रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी अगले दो दिन भी राहत का यह दौर बरकरार रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादलों की आवाजाही और थोड़ी कम तीखी धूप के बीच रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री कम 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पिछले कई दिन से यह सामान्य से ऊपर जा रहा था। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 79 से 28 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया।

    सोमवार को आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 17 डिग्री रहने की संभावना है। मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बुधवार से वापस गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान में भी दोबारा से इजाफा होने लग जाएगा।

    रविवार को भी संतोषजनक रही हवा, एक्यूआई रहा 99

    रविवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की हवा साफ बनी रही। दिल्लीवासियों ने खुलकर सांस ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 99 यानी संतोषजनक श्रेणी में रहा।

    एक दिन पहले शनिवार को यह 85 रहा था। 24 घंटे के दौरान इसमें 14 अंकों की वृद्धि तो हुई लेकिन 100 से नीचे यानी की संतोषजनक श्रेणी बरकरार रही। एनसीआर के शहरों में भी एक्यूआइ संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert: बंगाल से लेकर कर्नाटक तक हीट वेव का अलर्ट, 48 घंटे में भयंकर गर्मी, जानिए IMD का नया अपडेट