Delhi Weather: दिल्लीवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, आज से दो दिन चलेंगी तेज हवाएं; हल्की बारिश के भी आसार
दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है। अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि अगले दो दिनों में तेज हवाएं चलेंगी और उसके बाद तीन दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है। सप्ताहांत में तापमान में कुछ कमी आ सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को सुबह के समय धुंध रह सकती है जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लगातार गर्म होते मौसम के बीच अधिकतम के साथ साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। हालांकि अगले दो दिन तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके बाद तीन दिन हल्की वर्षा होने का भी पूर्वानुमान है। सप्ताहांत के दौरान तापमान में कुछ कमी आ सकती है।
सोमवार को साफ आसमान और तेज धूप के बीच दिल्ली में दिन का तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री ऊपर 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजघाट में तो यह 19.5 डिग्री तक पहुंच गया। हवा में नमी का स्तर 89 से 29 प्रतिशत रहा।
बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को सुबह के समय धुंध रह सकती है जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 17 डिग्री रहने की संभावना है। बुधवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बृहस्पतिवार से शनिवार तक हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इससे शनिवार और रविवार को तापमान में दो तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
दिल्ली की हवा साफ, एक्यूआई रहा 19
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली की हवा साफ रही। एक्यूआई 197 यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। एनसीआर के शहरों में भी यह मध्यम से खराब श्रेणी में ही रहा। हाल- फिलहाल इसमें अधिक वृद्धि के कोई आसार नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।