Weather Updates: गर्मी दिखा रही तेवर, तेज हवाओं के बाद दिल्ली में फिर चलेगी लू; IMD ने जारी किया ताजा मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने दिल्ली में लू चलने का पूर्वानुमान वापस ले लिया है। अगले चार से पांच दिनों तक तेज हवाएं चलने की संभावना है जिससे तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि कुछ स्थानों पर लू चल सकती है। मंगलवार को आसमान साफ रहा और दिल्ली का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। स्काईमेट वेदर ने पूर्वानुमान जताया है कि कुछ स्थानों पर लू चल सकती है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने बुधवार से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में लू चलने का पूर्वानुमान वापस ले लिया है। साथ ही यलो अलर्ट भी वापस ले लिया है। मौसमी परिस्थितियों में आए बदलाव के कारण अगले चार से पांच दिनों तक तेज सतही हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि स्काईमेट वेदर ने पूर्वानुमान जताया है कि कुछ स्थानों पर लू चल सकती है।
मंगलवार को दिनभर आसमान साफ
इस बीच मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा। धूप भी तेज निकली। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 24.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हवा में नमी का स्तर 66 से 30 फीसदी रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री आयानगर में और सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री पीतमपुरा में दर्ज किया गया।
बुधवार को चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को दिन में आसमान साफ रहेगा। तेज धूप निकलेगी और 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। शाम को आंशिक बादल छा सकते हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 24 डिग्री रहने का अनुमान है।
कुछ जगहों पर तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है। गुरुवार और शुक्रवार को कुछ जगहों पर तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है।
मध्यम श्रेणी में रहा दिल्ली का एक्यूआइ
मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार जारी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक मंगलवार को भी राजधानी का एक्यूआई 180 यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले सोमवार को यह 198 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 18 अंकों की कमी देखने को मिली है। एनसीआर के ज्यादातर शहरों में भी यह मध्यम से खराब श्रेणी में चल रहा है।
इन राज्यों में बदलेगा मौसम
यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच 18 अप्रैल से एक बार फिर आंधी और बारिश की संभावना है। उधर, पूर्वोत्तर के राज्यों समेत पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।