Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में लोग तेज धूप से हुए परेशान, मानसून लेगा विदाई; तापमान गिरने के साथ आएगी ठंडक

    By sanjeev GuptaEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 11:29 PM (IST)

    मानसून की विदाई के बाद तेज धूप एक बार फिर दिल्ली वासियों को परेशान कर रही है। दिन का तापमान भी सामान्य से ऊपर पहुंच रहा है। अभी सोमवार को भी ऐसी ही स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है। लेकिन मंगलवार से मौसम करवट लेगा।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR में लोग तेज धूप से हुए परेशान, मानसून लेगा विदाई; तापमान गिरने के साथ आएगी ठंडक

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मानसून की विदाई के बाद तेज धूप एक बार फिर दिल्ली वासियों को परेशान कर रही है। दिन का तापमान भी सामान्य से ऊपर पहुंच रहा है। अभी सोमवार को भी ऐसी ही स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है। लेकिन मंगलवार से मौसम करवट लेगा, जिससे फिर राहत मिलने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को भी दिन भर तेज धूप खिली रही। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 47 से 95 रहा। पीतमपुरा व स्पोर्टस काम्प्लेक्स में तो अक्टूबर के माह में भी रविवार को 37.1 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया।

    ये भी पढ़ें- Delhi Murder Video: मंडोली जेल में रची मनीष की हत्या की साजिश, 50 बार चाकुओं से गोदा; CCTV में कैद हत्यारोपित

    सोमवार को छाए रहेंगे बादल

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आसमान साफ रहेगा जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 24 डिग्री रहेगा। लेकिन मंगलवार से शनिवार तक रोजाना ही न केवल बादल छाए रहेंगे बल्कि हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने का भी अनुमान है। इसके असर से तापमान में भी गिरावट आएगी और शनिवार तक दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

    रविवार को कहीं सामान्य तो कहीं खराब रही हवा

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को भी दिल्ली की हवा सामान्य ही रही। लेकिन एनसीआर में गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की हवा खराब हो गई है।

    दिल्ली का एयर इंडेक्स 181, फरीदाबाद का 182, गाजियाबाद का 207, ग्रेटर नोएडा का 220, गुरुग्राम का 153 और नोएडा का एयर इंडेक्स 169 दर्ज किया गया। सफर इंडिया का कहना है कि मौसम में बदलाव के पूर्वानुमान के चलते अभी हाल फिलहाल वायु प्रदूषण में अधिक वृद्धि होने के आसार नहीं हैं।

    comedy show banner