Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Weather: दिल्ली में नरम रहे गर्मी के तेवर, मौसम विभाग ने जारी किया अगले तीन दिनों का अपडेट

    By sanjeev Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 26 May 2025 11:46 PM (IST)

    दिल्ली में आंधी-बारिश के बाद गर्मी से राहत जारी है। तापमान सामान्य से कम है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक आंधी-तूफान की संभावना जताई है। 30 और 31 मई को फिर से बारिश होने की उम्मीद है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

    Hero Image
    दिल्ली में आंधी-बारिश के बाद गर्मी से राहत जारी है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। शनिवार आधी रात से रविवार सुबह तक जारी आंधी-बारिश के कारण सोमवार को भी गर्मी कुछ हल्की रही। हालांकि बादलों के बीच धूप भी निकली, लेकिन उसकी चुभन अपेक्षाकृत कम रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक आंधी-बारिश की संभावना नहीं है। सप्ताहांत में फिर ऐसा मौसम लौटने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, सोमवार को भी तापमान सामान्य से काफी कम रहा। अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। हवा में नमी का स्तर 90 से 59 फीसदी तक रहा।

    मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। आंधी-तूफान भी आ सकते हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 27 डिग्री रह सकता है। 29 मई तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। 30 और 31 मई को आंधी-तूफान और बारिश का दौर फिर लौटेगा। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। 

    यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना रिपोर्ट 31 मई को होगी जारी, इस जगह होगा कार्यक्रम का आयोजन