दिल्ली सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना रिपोर्ट 31 मई को होगी जारी, इस जगह होगा कार्यक्रम का आयोजन
दिल्ली सरकार 31 मई को अपनी 100 दिन की कार्य योजना की प्रगति रिपोर्ट जारी करेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के पहले 100 दिन जनकल्याण पारदर्शिता और जवाबदेही को समर्पित रहे। सरकार ने दिल्ली की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने को प्राथमिकता दी है। सरकार ने विकास विश्वास और राष्ट्र प्रथम की भावना को साकार किया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार 31 मई को अपनी 100 दिन की कार्ययोजना की प्रगति रिपोर्ट जारी करेगी। यह कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह जानकारी दी।
इस अवसर पर केंद्र सरकार की 11 वर्ष की सेवा, दिल्ली के उपराज्यपाल के तीन वर्ष के सुशासन और दिल्ली सरकार की 100 दिन की योजनाओं व उपलब्धियों के संदर्भ में परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी व नीति विशेषज्ञ, समाजसेवी व विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार इंजन वाली सरकार ने 'विकास, विश्वास और राष्ट्र प्रथम' की भावना को साकार किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के पहले 100 दिन पूरी तरह से जनकल्याण, पारदर्शिता और जवाबदेही को समर्पित रहे हैं।
इन 100 दिनों में सरकार के हर कैबिनेट मंत्री और विधायक ने दृढ़ संकल्प और सेवा भावना के साथ दिन-रात काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने वर्षों से ध्वस्त दिल्ली की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने को प्राथमिकता दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।