Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे पर कोहरे की मार: कई प्रमुख ट्रेनें चल रही लेट, देखें देरी से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट

    ठंड-प्रदूषण के कारण रेल यात्रियों की परेशानी जारी है। दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। पूर्व और दक्षिण दिशा से आने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा विलंब से चल रही हैं। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ विशेष आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष सहित चार ट्रेनें विलंब से रवाना होंगी।

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 18 Dec 2024 09:24 AM (IST)
    Hero Image
    कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं ट्रेनें। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सर्दी व प्रदूषण के बीच रेल यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। बुधवार को भी दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। पूर्व व दक्षिण दिशा से आने वाली ट्रेनें अधिक विलंब से चल रही हैं। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ विशेष, आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष, सहित चार ट्रेनें विलंब से रवाना होंगी।

    देरी से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

    राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस-चार घंटे

    चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस-ढाई घंटे

    बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563)-चार घंटे

    विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस- चार घंटे

    साई नगर शिरडी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे

    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05283)- सवा पांच घंटे

    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05219)- पौने सात घंटे

    पुरी-योगनगरी ऋषिकेशउत्कल एक्सप्रेस- तीन घंटे

    योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस- ढाई घंटे

    राजेंद्र नगर-फिरोजपुर हमसफर विशेष (04651)-तीन घंटे

    धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ विशेष (03309)-सवा चार घंटे

    दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें

    आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीबरथ विशेष (05578) -3.05 घंटे

    आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05284)- चार घंटे

    आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220)- पांच घंटे

    हजरत निजामुद्दीन- दुर्ग हमसफर-एक घंटा

    धुंध की मोटी चादर में लिपटा रहा दिल्ली-एनसीआर

    दिल्ली-एनसीआर बुधवार को धुंध की मोटी चादर में लिपटा रहा और लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी में रही। वहीं, दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ गई है। 

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 7:15 बजे 442 दर्ज किया गया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में 400 से 500 के बीच का स्तर दर्ज किया गया। पूरे क्षेत्र में दृश्यता काफी कम हो गई थी, दृश्यता 300 मीटर तक गिर जाने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रियाएं लागू की गईं। 

    गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया एक्यूआई

    दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में खतरनाक AQI स्तरों की सूचना दी गई, जिसमें आनंद विहार (481), अशोक विहार (461), बुराड़ी क्रॉसिंग (483) और नेहरू नगर (480) शामिल हैं। अलीपुर, जहांगीरपुरी और मुंडका जैसे अन्य प्रमुख स्थानों में क्रमशः 443, 469 और 473 के AQI स्तर दर्ज किए गए। 263 पर, गुरुग्राम 392 और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद 390, ग्रेटर नोएडा 330, और नोएडा 364 पर रहा। 

    गंभीर वायु प्रदूषण ठंड के मौसम की स्थिति के साथ मेल खाता है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में 100 प्रतिशत और 66 प्रतिशत के बीच आर्द्रता के स्तर में उतार-चढ़ाव हुआ। कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। शांत हवाओं और उच्च आर्द्रता ने शहर के विभिन्न हिस्सों में हल्का कोहरा पैदा किया, जिससे प्रदूषण का स्तर और खराब हो गया। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: धड़ल्ले से घुस रहे हैं दिल्ली में ट्रक, नहीं किया जा रहा ग्रेप के नियमों का पालन

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे शीतलहर के तेज होने की संभावना है। सुबह-सुबह दृश्यता कम होने और सर्द परिस्थितियों का सामना करने की उम्मीद है। स्थिति प्रदूषण नियंत्रण उपायों की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है क्योंकि निवासी खतरनाक वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य जोखिमों से जूझते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को मिली अंतरिम जमानत, पढ़ें कितने दिनों के लिए रहेंगे बाहर

    अधिकारियों ने प्रदूषण रोधी उपायों को सख्ती से लागू करने का आग्रह किया है और निवासियों, विशेष रूप से कमजोर समूहों को बाहरी गतिविधियों को सीमित करने की सलाह दी है। सर्दी बढ़ने और प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के साथ, दिल्ली-एनसीआर में धुंध के साथ लड़ाई एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।