Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: उमस ने दिल्लीवासियों को किया बेहाल, सोमवार को बारिश के आसार; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 09:22 PM (IST)

    रविवार को दिल्ली में उमस भरी गर्मी रही तापमान सामान्य से ढाई डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है जिससे तापमान में गिरावट की संभावना है। प्रदूषण का स्तर संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ है। अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    रविवार को सामान्य से ढाई डिग्री अधिक रहा तापमान।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच रविवार को दिल्ली में फिर से उमस भरी गर्मी महसूस की गई। तापमान भी सामान्य से ढाई डिग्री अधिक रहा। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का अनुमान जताया है। इसके चलते अगले दो तीन दिन तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 87 से 59 प्रतिशत दर्ज किया गया। जहां तक वर्षा का सवाल है तो सुबह के समय कहीं कहीं हल्की वर्षा हुई, लेकिन दिनभर मौसम शुष्क ही बना रहा।

    सोमवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 एवं 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अभी अगले कई दिन गर्मी के तेवर हल्के रहने और तापमान में गिरावट भी बने रहने की संभावना है।

    दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से प्रदूषण का स्तर हाल फिलहाल नियंत्रण में ही चल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 85 दर्ज किया गया। इसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में कंप्यूटर लैब को लेकर घमासान! शिक्षा मंत्री आशीष सूद के बयान पर AAP का पलटवार