दिल्ली में कंप्यूटर लैब को लेकर घमासान! शिक्षा मंत्री आशीष सूद के बयान पर AAP का पलटवार
आम आदमी पार्टी ने मंत्री आशीष सूद के बयान का खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में फंक्शनल कंप्यूटर लैब मौजूद हैं। पार्टी ने मनीष सिसोदिया के दौरों और विधायक कुलदीप कुमार के निरीक्षण का हवाला दिया। आप ने भाजपा पर दिल्ली सरकार के स्कूल में राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने और बच्चों को उसमें बुलाने का आरोप लगाया जिसे उन्होंने गलत बताया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मंत्री आशीष सूद के उस बयान को गलत बताया है कि जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व में दिल्ली में रही आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक भी फंक्शनल कंप्यूटर लैब छोड़कर नहीं गई है।
आप ने शिक्षा मंत्री के इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस बात को भली भांति जानते हैं, कि उनके स्कूल में फंक्शनल कंप्यूटर लैब है।
आप ने दावा किया है कि जब मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री थे और वह सरकारी स्कूलों में जाकर स्कूल की कंप्यूटर लैब में शिक्षा ले रहे बच्चों से मिले थे, उनसे बातचीत की थी और कंप्यूटर लैब के बारे में जाना था।
विधायक कुलदीप कुमार ने भी किया था निरीक्षण
आप ने कहा है कि गत 26 जुलाई को कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने भी कोंडली के एक सरकारी स्कूल में जाकर निरीक्षण किया, उसमें भी आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बनाई गई कंप्यूटर लैब संचालित है और बच्चे उस लैब में बैठकर अपनी कंप्यूटर क्लास ले रहे हैं।
वहीं, आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एससीएवी गवर्नमेंट को-एडेड स्कूल में भाजपा द्वारा राजनैतिक कार्यक्रम किया गया।
स्कूल में राजनीतिक कार्यक्रम बुलाना गलत: AAP
आप ने कहा कि भाजपा, ज़िला करोलबाग़ का राजनैतिक कार्यक्रम शनिवार को दिल्ली सरकार के स्कूल के आडिटोरियम में किया गया। स्कूल के अंदर मंच पर भाजपा का बोर्ड लगा, भाजपा के प्रदेश और जिला के नेताओं के फोटो लगे। स्कूल के बच्चों को राजनीतिक कार्यक्रम में बुलाया गया,जो सरासर गलत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।