Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कंप्यूटर लैब को लेकर घमासान! शिक्षा मंत्री आशीष सूद के बयान पर AAP का पलटवार

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:33 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने मंत्री आशीष सूद के बयान का खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में फंक्शनल कंप्यूटर लैब मौजूद हैं। पार्टी ने मनीष सिसोदिया के दौरों और विधायक कुलदीप कुमार के निरीक्षण का हवाला दिया। आप ने भाजपा पर दिल्ली सरकार के स्कूल में राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने और बच्चों को उसमें बुलाने का आरोप लगाया जिसे उन्होंने गलत बताया।

    Hero Image
    कंप्यूटर लैब को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान गलत- आप।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मंत्री आशीष सूद के उस बयान को गलत बताया है कि जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व में दिल्ली में रही आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक भी फंक्शनल कंप्यूटर लैब छोड़कर नहीं गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप ने शिक्षा मंत्री के इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस बात को भली भांति जानते हैं, कि उनके स्कूल में फंक्शनल कंप्यूटर लैब है।

    आप ने दावा किया है कि जब मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री थे और वह सरकारी स्कूलों में जाकर स्कूल की कंप्यूटर लैब में शिक्षा ले रहे बच्चों से मिले थे, उनसे बातचीत की थी और कंप्यूटर लैब के बारे में जाना था।

    विधायक कुलदीप कुमार ने भी किया था निरीक्षण

    आप ने कहा है कि गत 26 जुलाई को कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने भी कोंडली के एक सरकारी स्कूल में जाकर निरीक्षण किया, उसमें भी आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बनाई गई कंप्यूटर लैब संचालित है और बच्चे उस लैब में बैठकर अपनी कंप्यूटर क्लास ले रहे हैं।

    वहीं, आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एससीएवी गवर्नमेंट को-एडेड स्कूल में भाजपा द्वारा राजनैतिक कार्यक्रम किया गया।

    स्कूल में राजनीतिक कार्यक्रम बुलाना गलत: AAP

    आप ने कहा कि भाजपा, ज़िला करोलबाग़ का राजनैतिक कार्यक्रम शनिवार को दिल्ली सरकार के स्कूल के आडिटोरियम में किया गया। स्कूल के अंदर मंच पर भाजपा का बोर्ड लगा, भाजपा के प्रदेश और जिला के नेताओं के फोटो लगे। स्कूल के बच्चों को राजनीतिक कार्यक्रम में बुलाया गया,जो सरासर गलत है।