Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली में अभी सर्दी दूर, आज भी ज्यादा रहेगा तापमान; धूप निकलने से जारी रहेगी गर्माहट

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 07:26 AM (IST)

    Delhi Weather News दिल्ली में फिलहाल गर्मी जैसा मौसम बना हुआ है। दोपहर में तेज धूप निकलती है जिससे मौसम गर्म बना रहता है। इससे तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को सुबह के समय धुंध होगी जबकि दिन भर आसमान साफ रहेगा। धूप भी निकली रहेगी। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी अभी खराब बनी हुई है।

    Hero Image
    दिल्ली में आज भी ज्यादा रहेगा तापमान।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने, दिन भर तेज धूप निकलने और हवा की दिशा पूर्वी रहने के चलते दिल्ली का तापमान लगातार सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है। आलम यह है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 94 से 49 प्रतिशत रहा।

    आज भी निकलेगी धूप

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को सुबह के समय धुंध होगी, जबकि दिन भर आसमान साफ रहेगा। धूप भी निकली रहेगी। अधिकतम तापमान 35 जबकि न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

    अगले तीन दिन सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान

    मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों के बीच हवा की दिशा मुख्य तौर पर पूर्वी रहने की संभावना है। इसके चलते अगले तीन दिनों के दौरान भी तापमान सामान्य से ज्यादा ही बना रहेगा।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, महिला कर्मियों की भी अलग होगी टाइमिंग; जानिए CM आतिशी के नए आदेश में क्या-क्या

    दीपावली में घर जाने वालों की दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी भीड़

    रेलवे स्टेशनों पर दीपावली में घर जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के सामने बड़ी चुनौती है। सोमवार को जींद-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट होने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले यात्रियों व उनके सामान की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

    पिछले कई दिनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल सहित दिल्ली के अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग रही है। धनतेरस के दिन यात्रियों की संख्या और बढ़ गई, जिससे स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए लंबी लाइन लग रही है। यात्रियों के सामान की जांच के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बैगेज स्कैनर मशीन लगाई गई है।

    स्टेशनों पर जवानों की तैनाती

    स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के 1340 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और पुरानी दिल्ली में अतिरिक्त 126 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षाकर्मी और अन्य रेलवे कर्मी के बीच बेहतर संचार के अतिरिक्त100 वाकी टाकी और 100 लाउड हेलर उपलब्ध कराए गए हैं। बड़े स्टेशनों पर तो सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, परंतु छोटे स्टेशनों पर इसकी कमी है। यात्रियों ने छोटे स्टेशनों पर सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की है। 

    comedy show banner
    comedy show banner