Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, महिला कर्मियों की भी अलग होगी टाइमिंग; जानिए CM आतिशी के नए आदेश में क्या-क्या

    By V K Shukla Edited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:06 PM (IST)

    दिल्ली में अब 111 और दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रहेंगे। सीएम आतिशी के इस फैसले से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। महिला कर्मचारियों के लिए अलग टाइमिंग भी तय की गई है। दिल्ली शॉप एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 1954 के प्रावधानों और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानिए नए आदेश में और क्या-क्या है।

    Hero Image
    दिल्ली में 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, महिला कर्मियों की भी अलग होगी टाइमिंग।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सीएम आतिशी ने मंगलवार को दिल्ली के अंदर 111 और दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दी है। सरकार की इस पहल से दिल्ली के अंदर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित के लिए दिल्ली के श्रम विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान कमर्शियल, रिटेल ट्रेड या बिजनेस कैटेगरी के हैं।

    एलजी को भेजी गई फाइल

    दिल्ली शॉप एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 1954 के प्रावधानों और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब इसकी अंतिम मंजूरी देने के लिए एलजी के पास फाइल भेजी गई है, जिन दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी गई है।

    महिला कर्मियों के लिए नियम

    गर्मियों के दिनों में रात नौ से सुबह सात बजे तक और ठंड के मौसम में रात आठ से सुबह आठ बजे के बीच किसी भी प्रतिष्ठान में महिला कर्मचारियों को काम करने की अनुमति नहीं होगी।

    निर्धारित समय पर खुलेंगी दुकानें

    दुकानों को निर्धारित समय के अंदर ही खोलना और बंद करना होगा। इसका उल्लंघन करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कराए जा सकते हैं। अगर ग्राहक इंतजार कर रहे हैं तो दुकान खोलने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अलग-अलग इलाकों में दुकानों को खोलने या बंद रखने का अलग-अलग समय तय हो सकता है और स्वामियों को उसका पालन करना होगा।

    175 लोगों ने किया था आवेदन

    दिल्ली शाप एंड एस्टिब्लिशमेंट्स एक्ट 1954 के तहत दिल्ली के श्रम विभाग के पास 24 घंटे दुकानों का संचालन करने के इच्छुक 175 लोगों ने आवेदन किया था। श्रम विभाग द्वारा इन आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। इसमें से 111 आवेदन पत्र सभी मानक पूरे करते पाए गए और उनको स्वीकृति दे दी गई है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में धनतेरस पर जमकर हुई धनवर्षा, 10 हजार करोड़ की सोना-चांदी और हीरों की हुई खरीदारी

    कुछ सालों में 700 से अधिक दुकानों को दी है अनुमति

    पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली के अंदर 24 घंटे दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन की अनुमति लेने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। सीएम द्वारा समय-समय पर मानदंडों को पूरा करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मंजूरी दी जाती है।

    इससे पहले, फरवरी में 23 दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी थी। जबकि जनवरी में 32 दुकानों और अगस्त 2023 में 29 और नवंबर 2023 में 83 दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अनुमति दी थी।

    comedy show banner
    comedy show banner