Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी, लोगों को होगी भारी परेशानी

    By AgencyEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 07:32 AM (IST)

    Delhi Water Supply दिल्ली के कुछ इलाकों में दो दिन पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। पानी की सप्लाई बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फ्लोमीटर को लगाने के चलते गुरुवार से दो दिनों के लिए बंद रहेगा। कहा गया कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 02 नवंबर को सुबह 10 बजे से बंद रहेगा।

    Hero Image
    दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी

    पीटीआई, नई दिल्ली। राजधानी के कुछ इलाकों में दो दिन पानी की सप्लाई (Delhi Water Supply) बाधित रहेगी। पानी की सप्लाई बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर कुछ काम के चलते पानी की आपूर्ति बाधित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार से बंद रहेगा प्लांट

    दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फ्लोमीटर को लगाने के चलते गुरुवार से दो दिनों के लिए बंद रहेगा। कहा गया कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 02 नवंबर को सुबह 10 बजे से बंद रहेगा। इसके चलते 02 नवंबर यानी गुरुवार को शाम और 03 नवंबर की सुबह कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई उपलब्ध नहीं होगी।

    इन इलाकों में बाधित होगी पानी की आपूर्ति

    इस दौरान दिल्ली के सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। डीजेबी ने कहा कि पुराने और नए राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी के आसपास के इलाकों और छावनी क्षेत्र और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।

    यह भी पढ़ें- 

    Delhi Weather Update: सुबह हल्की धुंध और दिन में तापमान में इजाफा, ठंड की आहट के बीच रंग बदल रहा दिल्ली का मौसम

    दिल्ली में मंदिर-मस्जिदों से कितनी दूरी पर खोल सकते मीट की दुकान, नई लाइसेंस नीति को मिली मंजूरी

    यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: प्रदूषण की जंग में DTC ने की एंट्री, आज से 126 बसें इन रूटों पर लगाएंगी 2700 फेरे एक्स्ट्रा