Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी, लोगों को होगी भारी परेशानी
Delhi Water Supply दिल्ली के कुछ इलाकों में दो दिन पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। पानी की सप्लाई बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फ्लोमीटर को लगाने के चलते गुरुवार से दो दिनों के लिए बंद रहेगा। कहा गया कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 02 नवंबर को सुबह 10 बजे से बंद रहेगा।

पीटीआई, नई दिल्ली। राजधानी के कुछ इलाकों में दो दिन पानी की सप्लाई (Delhi Water Supply) बाधित रहेगी। पानी की सप्लाई बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर कुछ काम के चलते पानी की आपूर्ति बाधित होगी।
गुरुवार से बंद रहेगा प्लांट
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फ्लोमीटर को लगाने के चलते गुरुवार से दो दिनों के लिए बंद रहेगा। कहा गया कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 02 नवंबर को सुबह 10 बजे से बंद रहेगा। इसके चलते 02 नवंबर यानी गुरुवार को शाम और 03 नवंबर की सुबह कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई उपलब्ध नहीं होगी।
!! WATER ALERT !!
Due to the work of installation of Flowmeter, the Chandrawal WTP will remain under shutdown on 02.11.2023 from 10:00AM onwards and thus, water supply will not be available in the following areas in the evening of 02.11.2023 & morning of 03.11.2023.#Alert pic.twitter.com/AapndXJ0kY
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) November 1, 2023
इन इलाकों में बाधित होगी पानी की आपूर्ति
इस दौरान दिल्ली के सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। डीजेबी ने कहा कि पुराने और नए राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी के आसपास के इलाकों और छावनी क्षेत्र और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।