दिल्ली के कई इलाकों में एक हफ्ते से जल संकट बरकरार, हरियाणा से कम पानी मिलने से घटा जलस्तर
दिल्ली में वजीराबाद जलाशय का जल स्तर गिरने से कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई है। वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों की क्षमता प्रभावित हुई है ...और पढ़ें
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वजीराबाद जलाशय का जलस्तर नीचे गिरने से दिल्ली के कई क्षेत्रों में पिछले लगभग एक सप्ताह से जल संकट की स्थिति है। इस जलाशय में पानी की कमी के कारण वजीराबाद, चंद्रावल जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) क्षमता के अनुसार नहीं चल रहे हैं। इस कारण उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में जल आपूर्ति की समस्या है।
वजीराबाद जलाशय का सामान्य जलस्तर 674.50 फीट होना चाहिए। हरियाणा से कम पानी मिलने से यह घटकर 668.70 फीट हो गया है। इस जलाशय से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला डब्ल्यूटीपी जुड़े हुए हैं। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार जलाशय का जल स्तर गिरने से वजीराबाद और चंद्रावल डब्ल्यूटीपी को आवश्यक कच्चे पानी की आपूर्ति बनाने में परेशानी हो रही है। पिछले कई दिनों से दोनों संयंत्रों से 25-30 प्रतिशत कम जल आपूर्ति हो रही है।
दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति की समस्या
वजीराबाद डब्ल्यूटीपी से जुड़े मजनू का टीला, आईएसबीटी, जीपीओ, एनडीएमसी, मजनू का टीला, हंस भवन, लोकनायक अस्पताल, डिफेंस कॉलोनी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, राजघाट, डब्ल्यूएचओ, आइपी इमरजेंसी, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, गुलाबी बाग, तिमारपुर, एसएफएस फ्लैट, पंजाबी बाग, आजादपुर, शालीमारबाग, वजीरपुर, लारेंस रोड, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी व इसके आसपास के क्षेत्र, छावनी क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में जल आपूर्ति की समस्या है।
चंद्रावल डब्ल्यूटीपी से जुड़े इलाकों में दिक्कतें
चंद्रावल डब्ल्यूटीपी से जुड़े सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल व इसके आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर व इसके साथ के क्षेत्र, करोलबाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, ओल्ड एंड न्यू राजेंद्र नगर, ईस्ट एंड वेस्ट पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी व इसके आसपास के क्षेत्र में जल आपूर्ति बाधित है।
वजीराबाद डब्ल्यूटीपी की क्षमता 131 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) है। चंद्रावल से 94 एमजीडी पानी मिलता है। दिल्ली में कुल पानी की आवश्यकता 1,290 एमजीडी है। गर्मी के मौसम में यह मांग बढ़ जाती है। इसकी तुलना में 990 से 1000 एमजीडी पेयजल उपलब्ध होता है। इस समय लगभग साथ सौ एमजीडी पानी उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।