Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Water Billing Policy: दिल्ली में पानी की चोरी पर लगाम, सीवेज से तय होगा होटलों का बिल

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Thu, 15 May 2025 06:56 AM (IST)

    दिल्ली सरकार ने होटलों मॉल और व्यावसायिक संस्थानों से पानी का बिल सीवेज उत्पादन के आधार पर वसूलने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य पानी की चोरी रोकना और राजस्व बढ़ाना है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि अब मुफ्त पानी लेकर मुनाफा कमाने वालों की मनमानी नहीं चलेगी और हर बूंद का हिसाब देना होगा। यह नीति व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लागू होगी।

    Hero Image
    अवैध रूप से भूजल दोहन और टैंकरों के जरिए पानी चोरी करने का आरोप। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। होटलों, बैंक्वेट हॉल, शॉपिंग मॉल पर अवैध रूप से भूजल दोहन और टैंकरों के जरिए पानी चोरी करने का आरोप है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) भी होटलों द्वारा भूजल दोहन पर चिंता जता चुका है। दिल्ली सरकार को इसे रोकने के आदेश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पेयजल संयंत्रों से उपलब्ध पानी का करीब 50 फीसदी हिस्सा या तो चोरी हो रहा है या फिर लीकेज के कारण बर्बाद हो रहा है। इससे राजधानी में जल संकट पैदा होता है और दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान होता है।

    दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए

    इसे रोकने के लिए पिछले तीन महीने में दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं। पानी के टैंकरों के लिए जीपीएस अनिवार्य कर दिया गया है। इनकी निगरानी के लिए केंद्र बनाया गया है। अब सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली के सभी होटल, बैंक्वेट हॉल, शॉपिंग मॉल, निजी अस्पताल व अन्य बड़े व्यावसायिक संस्थानों से पानी का बिल उनसे निकलने वाले सीवेज के आधार पर वसूला जाएगा।

    दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण कई होटल, मॉल, निजी अस्पताल और अन्य व्यावसायिक संस्थानों के पास पानी के वैध कनेक्शन नहीं हैं। इस कारण सरकार के पास यह जानकारी नहीं होती कि वे पानी कहां से लाते हैं।

    इन संस्थानों से हर दिन लाखों लीटर गंदा पानी सीवर लाइन में डाला जाता है। अब मुफ्त पानी लेकर करोड़ों रुपये कमाने वालों की मनमानी खत्म होगी। उन्हें एक-एक बूंद का हिसाब देना होगा। जो सीवर से पानी निकालेगा, उसे उतनी ही रकम का पानी का बिल देना होगा। इससे पानी की चोरी रोकने में मदद मिलेगी। दिल्ली जल बोर्ड के सीवरेज संबंधी आंकड़ों और नगर निगम के व्यावसायिक लाइसेंस से सत्यापन के आधार पर रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।

    सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह नीति केवल व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लागू होगी। इसका आम नागरिकों, घरेलू उपभोक्ताओं, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों या गरीबों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह फैसला केवल उन लोगों के लिए है जो मुनाफे के लिए संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

    दिल्ली जल बोर्ड के नियमों के अनुसार माना जाता है कि करीब 80 फीसदी पानी सीवेज से आता है। इसी आधार पर व्यावसायिक संस्थानों के पानी के बिल की गणना की जाएगी। इससे यह भी पता चलेगा कि वे कितना पानी चुरा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: आओ मिलकर साथ निभाएं, गर्मी से बेहाल परिंदों की प्यास बुझाएं