दिल्ली के इस मदरसे में चल रहा था घिनौना काम, सामने आई CCTV फुटेज; पुलिस ने कही चौंकाने वाली बात
दिल्ली के सादिक नगर स्थित एक मदरसे में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दिल्ली वक्फ बोर्ड ने पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है क्योंकि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बोर्ड ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और मस्जिद की पवित्रता बनाए रखने का आग्रह किया है। मामले में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, दक्षिण। दिल्ली डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित सादिक नगर के मदरसे में छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। घटना नवंबर 2024 की बताई जा रही है। अब जब इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज सामने आई है तो दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दक्षिण जिले के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हालांकि, स्थानीय पुलिस ने ऐसी किसी शिकायत से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं। शिकायत मिलने पर मामले में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मस्जिद परिसर में दो दशक पुराना मदरसा
जानकारी के अनुसार, मस्जिद परिसर में दो दशक पुराना मदरसा है। यहां उत्तर प्रदेश के साथ ही राजस्थान के करीब 50 छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं। इनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली बोर्ड से होती है, जबकि मदरसे में हिफ्ज किया जाता है। मस्जिद और मदरसे का प्रबंधन समाज से मिले दान से होता है।
दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि उन्हें मदरसा छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की दो शिकायतें मिलीं। साथ ही पेन ड्राइव में घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी थी। दावा किया गया कि इसमें मदरसे के प्रबंधन से जुड़ा एक व्यक्ति छात्रा का यौन उत्पीड़न करता नजर आ रहा है।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग
आरोप की गंभीरता को देखते हुए वक्फ बोर्ड ने दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान को पत्र लिखा। इसमें मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मस्जिद की पवित्रता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने का भी अनुरोध किया है।
वहीं, इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने इसे दो पक्षों के बीच का आपसी विवाद बताया है। उनका कहना है कि मामला एक साल पुराना है और पुलिस ने दोनों पक्षों को भविष्य में झगड़ा न करने की हिदायत देकर कार्रवाई की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।