Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ग्रामोदय अभियान: गांवों में मूलभूत सुविधाओं के लिए 1000 करोड़ की 431 परियोजनाएं स्वीकृत

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 10:16 PM (IST)

    दिल्ली में सेवा पखवाड़े के दौरान गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ज़ोर दिया जा रहा है। दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड की पहली बैठक में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की 431 परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई है। इन परियोजनाओं में सड़क नाली पेयजल जैसी सुविधाओं का विकास शामिल है। दिल्ली ग्रामोदय अभियान के अंतर्गत गांवों में विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करती हुई CM रेखा गुप्ता व विकास मंत्री कपिल मिश्रा

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सेवा पखवाड़ा में दिल्ली के गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। बुधवार को दिल्ली ग्रामोदय अभियान के अंतर्गत गांवों के लिए 81 परियोजनाओं की शुरुआत की गई थी। वहीं, बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड की पहली बैठक में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की 431 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड का गठन

    दिल्ली के कई गांवों में अभी भी सीवर, जल निकासी, पेयजल, सड़क, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। गांववासियों की समस्याओं के समाधान के लिए दो वर्ष पहले दिल्ली ग्रामोदय अभियान की शुरुआत की गई है। गांवों में विकास कार्यों को गति देने के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार ने हाल ही में दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड का गठन किया है। इसकी पहली बैठक में सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े कार्य को मंजूरी दी गई है।

    ग्रामीण दिल्ली का संतुलित विकास आवश्यक

    मुख्यमंत्री ने कहा, 30 विधानसभा क्षेत्रों और चार संसदीय क्षेत्रों में आने वाले गांवों के विकास को गति मिलेगी। शहरी और ग्रामीण दिल्ली का संतुलित विकास आवश्यक है। गांवों के विकास के लिए बजट की कमी नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा से संबंधित परियोजनाओं की सूची तैयार करने को कहा जिससे कि विभागीय अनुमोदन व क्रियान्वयन के लिए आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने गांवों में होने वाले विकास कार्यों पारदर्शिता लाने के लिए बोर्ड के सदस्यों को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी देने की सलाह दी।

    बैठक में दिल्ली सरकार के विकास मंत्री कपिल मिश्रा, बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार चौहान, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह दराल, सदस्य राज करण खत्री, अहीर दीपक चौधरी, नीलम पहलवान, कुलदीप सोलंकी, रविंदर सिंह नेगी व संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

    गांवों में होने वाले विकास कार्य

    सड़क, तालाब व जलाशयों का विकास, चौपाल, बारात घर, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान स्थल, खेल मैदान, व्यायामशाला, पुस्तकालय, जल निकासी आदि का निर्माण और मरम्मत कार्य। पेयजल सुविधा, स्ट्रीट लाइट आदि कार्य।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में फर्जी मैनपावर कंपनी का भंडाफोड़, खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 148 पासपोर्ट जब्त