Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madipur vidhan sabha Chunav Result: AAP को तगड़ा झटका, राखी बिडलान को मिली हार; कैलाश गंगवाल जीते

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 05:27 PM (IST)

    Madipur election Result मादीपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) की राखी बिडलान को करारी हार मिली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ...और पढ़ें

    Hero Image
    मादीपुर सीट पर बीजेपी के कैलाश गंगवाल को मिली जबर्दस्त जीत।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मादीपुर विधानसभा चुनाव (Madipur vidhan sabha Chunav Result) के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी के कैलाश गंगवाल ने जबर्दस्त जीत दर्ज की है। उन्होंने आप की राखी बिडलान को करारी शिकस्त दी है। कांग्रेस के जेपी पंवार तीसरे नंबर पर रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश गंगवाल को 52019 वोट हासिल हुए हैं। वहीं आप की राखी बिडलान को 41120 वोट मिले। इस तरह यहां से गंगवाल के जीत का अंतर 10899 वोटों का रहा। वहीं जेपी पंवार को 17958 वोट मिले। इस सीट से बीते दो चुनाव से आप के गिरीश सोनी जीतते रहे हैं।

    स्टार प्रचारकों ने जमकर की थी रैली

    इस सीट पर बीजेपी और आप के स्टार प्रचारकों ने जमकर प्रचार किया था। कांग्रेस ने भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा था। तीनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। इस सीट पर पिछले दो चुनाव से आप को जीत मिलती रही है। यह सीट पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

    2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

    • गिरीश सोनी (आप)- 64,440 वोट मिले (जीत)
    • कैलाश सांकला (बीजेपी)- 41,721 वोट मिले
    • जय प्रकाश पंवार (कांग्रेस)- 6,788 वोट मिले

    2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

    • गिरीश सोनी (आप)- 66,571 वोट मिले (जीत)
    • राज कुमार (बीजेपी)- 37,184 वोट मिले
    • माला राम गंगवाल (कांग्रेस)- 10,350 वोट मिले

    यह भी पढ़ें- Tughlakabad vidhan sabha Chunav Result: आप ने लगाई जीत की हैट्रिक, भाजपा प्रत्याशी को दी मात