AAP Candidate List: दूसरी लिस्ट में 13 विधायकों का कटा पत्ता, कई नए चेहरों पर भरोसा; देखें पूरी सूची
AAP Candidate 2nd List आप ने सोमवार (9 दिसंबर) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कई आप विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। इनकी जगह नई चेहरों पर विश्वास जताया गया है। उधर मनीष सिसोदिया की सीट को भी बदल दिया गया है। आगे देखिए नई सूची में किसे कहां से टिकट मिला है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। AAP Candidate 2nd List दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का चुनाव क्षेत्र बदल दिया है। सिसोदिया अभी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें जंगपुरा सीट से चुनावी जंग में उतारा है।
आप की दूसरी सूची में 17 नए चेहरे
बताया गया कि लगातार तीन बार पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए सिसोदिया की सीट बदलने का कारण पिछले चुनाव में उनकी कम अंतर से जीत को माना जा रहा है। सिसोदिया कई राउंड तक भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी से पीछे भी रहे थे। पटपड़गंज से हाल ही में आप में शामिल होने वाले अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया गया है। आप की दूसरी सूची में 17 नए चेहरे हैं।
दो लिस्ट जारी कर चुकी आप
वहीं, 13 विधायकों को इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। दूसरी सूची में एक भी विधायक ऐसा नहीं है, जिसे वर्तमान सीट पर टिकट दिया गया हो। पार्टी ने दो वर्तमान विधायकों की सीट पर उनके बेटों को प्रत्याशी बनाया है। इसमें चांदनी चौक सीट से वर्तमान विधायक प्रह्लाद साहनी के बेटे पूरनदीप साहनी और कृष्णा नगर सीट से वर्तमान विधायक एसके बग्गा की जगह उनके पुत्र विकास बग्गा को टिकट दिया गया है। पार्टी दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए अब तक दो सूची जारी कर चुकी है।
31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी AAP
इससे पहले 21 नवंबर को 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए थे। पार्टी अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने 16 विधायकों को इस बार अभी तक टिकट नहीं दिया है। इस तरह 51 प्रतिशत सीटिंग विधायकों को इस बार पार्टी ने मौका नहीं दिया है।
शादहरा से जितेंद्र शंटी को बनाया गया प्रत्याशी
पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, राखी बिड़ला अपनी वर्तमान सीट मंगोलपुरी की जगह मादीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी। आदिल अहमद खान को मुस्तफाबाद, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर और जितेंद्र शंटी को शादहरा से प्रत्याशी बनाया गया है।
राखी बिड़ला हैं मौजूदा विधायक
वहीं, भाजपा से आए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू और जितेंद्र शंटी कुछ समय पहले ही आप में शामिल हुए थे। बिट्टू विवाद होने के बाद भी टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। आप की दूसरी सूची में केवल तीन पुराने चेहरों को ही जगह मिली है। इनमें मनीष सिसोदिया और राखी बिड़ला मौजूदा विधायक हैं।
यह भी पढ़ें- 'सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस के बीच सांठगांठ का मामला गंभीर', किरेन रिजिजू ने संसद में उठाए गंभीर सवाल
उधर, गांधी नगर से दीपू चौधरी पुराने उम्मीदवार हैं, जो पिछली बार हार गए थे। आप ने सात पार्षदों पर भी भरोसा जताया है। इनमें मुकेश गोयल, प्रवीण कुमार, प्रेम चौहान, राकेश जाटव, पुनरदीप साहनी, दिनेश भारद्वाज व प्रदीप मित्तल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में तेंदुए का आतंक, हमले में दो वनकर्मियों समेत 12 घायल; पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे डीएम-एसपी
बचे विधायकों की बढ़ी चिंता
वहीं, 31 में से 16 विधायकों की टिकट कट जाने के बाद बचे हुए आप के विधायकों की बेचैनी बढ़ गई है। किसी को नहीं पता है कि पार्टी में किस तरह सर्वे हो रहा है। किसी को नहीं पता है कि टीम कब आती है कब सर्वे करके चली जाती है। ऐसे में बचे हुए विधायकों की नजर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर लगी हुई है। आप के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय की टिकट कटने से अन्य विधायकों की चिंता बढ़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।