ट्रक की टक्कर से बाइक सवार UPSC के अभ्यर्थी और उसके भाई की मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार यूपीएससी के छात्र और उसके चचेरे भाई को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आयुष यादव और अनुभव यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता। मध्य दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में शनिवार सुबह एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार यूपीएससी के अभ्यर्थी और उसके ममेरे भाई को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आयुष यादव और इसके ममेरे भाई अनुभव यादव के रूप में हुई है।
पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों के हवाले कर दिए। प्रसाद नगर थाने में लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन की जा रही है। आरोपित ट्रक चालक की पहचान कर ली गई है। उसकी तलाश में तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, मूलरूप से कल्याणपुर, गोरखपुर, यूपी का रहने वाला आयुष दिल्ली के करोल बाग स्थित चाइना मार्केट में किराए का फ्लैट लेकर रह रहा था। इसके परिवार में पिता संतोष कुमार यादव, मां व अन्य सदस्य हैं। आयुष परिवार में इकलौता बेटा था। इसके पिता गोरखपुर में ही अपना कारोबार करते हैं।
आयुष राजेंद्र नगर में यूपीएससी की कोचिंग कर रहा था। इसके मामा का बेटा अनुभव पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर था। वह नोएडा में रहकर वहीं एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। अनुभव का परिवार नवागांव, गोरखपुर में रहता है। इसके परिवार में पिता विनोद कुमार यादव, मां और एक बहन हैं। इसके पिता अधिवक्ता हैं।
शुक्रवार रात अनुभव अपने भाई से मिलने उसके फ्लैट पर करोल बाग आया हुआ था। शनिवार तड़के दोनों अपने एक दोस्त की बाइक लेकर बाहर निकले। इस बीच पूसा रोड पर पीछे से आए एक ट्रक ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाद में वह मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे डीटीसी बस के ड्राइवर यादराम ने पुलिस को खबर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अनुभव की मौके पर ही मौत थी, जबकि आयुष की सांसे चल रही थी। उसे फौरन आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर दोनों के शव परिजनों के हवाले कर दिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।