Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Unlock 3: इस बार दिल्‍ली दिखेगी बदली-बदली, होटलों में दिखेगा नया बदलाव, जानिए पूरी डिटेल

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jul 2020 07:33 AM (IST)

    Delhi Unlock 3 कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्‍ली के होटलों में रूम सर्विस की सुविधा उपलब्‍ध नहीं कराई जाएगी। इसकी जगह खुद ही बेडशीट और तकिए का कवर बदलना होगा।

    Delhi Unlock 3: इस बार दिल्‍ली दिखेगी बदली-बदली, होटलों में दिखेगा नया बदलाव, जानिए पूरी डिटेल

    नई दिल्‍ली [नेमिष हेमंत]। Delhi Unlock 3: दिल्‍ली अनलॉक तीन के लिए तैयार है। इसके लिए खास तैयारी हो रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्‍ली के होटलों में रूम सर्विस की सुविधा उपलब्‍ध नहीं कराई जाएगी। इसकी जगह खुद ही बेडशीट और तकिए का कवर बदलना होगा। यहीं नहीं खाने भी कमरे के बाहर रखा मिलेगा। अनलॉक -3 में खुलने की अनुमति मिलने के बाद दिल्ली के 3000 से अधिक होटलों में ग्राहकों को इस बदलाव के नए अनुभव हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चल रहा सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर मंथन

    दिल्ली होटल एंड रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा होटलों को खोलने की अनुमति देने के संकेतों के बाद नियम कायदों को लेकर मंथन चल रहा है। वैसे काफी कुछ दिल्ली सरकार के इस संबंध में जारी दिशा - निर्देश तय करेंगे। लेकिन, काफी कुछ चीजें तय मानी जा रही है। आखिरकार कोरोना को लेकर लंबा अनुभव हो चुका है। ऐसे में एक कमरें में एक या अधिकतम दो लोगों के ही ठहराने की व्यवस्था की जा सकती है।

    होटलों में दिखेगा बदलाव

    कुछ दिन बाद खुलने वाले होटलों में कुछ इस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं, कोरोना से निपटने वाले इंतजामों पर आए खर्च भी ग्राहकों की जेब से निकाले जाएंगे। यह कमरे के किराए का 20 से 40 फीसद हो सकता है।

    दिल्‍ली में कम हुए कोरोना के मामले

    वैसे तो होटल संचालकों को जून माह में ही होटलों के खुलने की उम्मीद थी, पर दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने होटलों को आपात स्थिति में कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखी थी। अब जबकि दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है तो सरकार ने होटलों को अनुमति देने के संकेत दिए हैं।

    होटल हो रहे सैनिटाइज

    ऐसे में होटलों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। पहाड़गंज व करोलबाग में यह गतिविधियां तेज है। यहां सैकड़ों की संख्‍या में होटल, गेस्‍टहाउस व रेस्‍तरां हैं। होटल संचालकों के मुताबिक कोरोना से खुद और कर्मचारियों का बचाव करते हुए ग्राहकों के स्‍वास्‍थ्‍य का भी ख्‍याल रखना है। इसलिए हर छह घंटे में पूरे होटल को सैनिटाइज करने के साथ ही प्रवेश के समय ग्राहकों व उनके सामानों को सैनिटाइज करने की व्‍यवस्‍था होगी।

    Delhi Unlock 3: इस बार दिल्‍ली दिखेगी बदली-बदली, होटलों में दिखेगा नया बदलाव, जानिए पूरी डिटेल