Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi University ने छह माह में शोध कार्यो के लिए साढ़े पांच करोड़ से अधिक धनराशि आवंटित की

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jan 2021 03:28 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने महज छह माह में शोध कार्यो के लिए साढ़े पांच करोड़ से अधिक धनराशि आवंटित की है। कार्यकारी कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने बताया कि डीयू को शोध के लिए 250 आवेदन प्राप्त हुए थे। 200 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं।

    Hero Image
    महज छह माह में शोध कार्यो के लिए साढ़े पांच करोड़ से अधिक धनराशि आवंटित की है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने महज छह माह में शोध कार्यो के लिए साढ़े पांच करोड़ से अधिक धनराशि आवंटित की है। कार्यकारी कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने बताया कि डीयू को शोध के लिए 250 आवेदन प्राप्त हुए थे। 200 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। पहली बार डीयू विभाग और कॉलेजों के स्तर पर संयुक्त शोध को भी बढ़ावा देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बजट मिल जाने से उन स्टूडेंट्स को शोध करने में सहूलियत होगी जो इस तरह के काम करना चाहते हैं। नई-नई चीजें निकलकर सामने आएंगी। शोध करने वाले स्टूडेंट्स को बजट के लिए चिंता नहीं करनी होगी। अभी तक कई शोध के काम बजट न होने की वजह से नहीं हो पा रहे थे, अब वो आसानी से हो सकेंगे। 

    डीयू कार्यकारी कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने मंगलवार को उक्त बातें कहीं। कुलपति का कार्यभार संभालने के छह महीने पूरा होने के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कॉलेजों में कई शिक्षकों को शोध कार्य में महारथ हासिल है। हम चाहते हैं कि विभाग और कॉलेज संयुक्त शोध करें ताकि डीयू शोध क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान बना सके। 

    मिशन 500 एवं 300 

    डीयू की विश्व रैंकिंग 500 के अंदर लाने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा। विश्व रैंकिंग निर्धारण में शोध कार्य, नियुक्ति, पदोन्नति समेत अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रखा जाता है। जबकि, मिशन 300 के तहत डीयू अपने पूर्व छात्रों की मदद से पूरा करेगा। 

    70 हजार सीटों के मुकाबले 85 हजार दाखिले

    डीयू के छात्र कल्याण मामलों के डीन प्रो.राजीव गुप्ता ने बताया कि स्नातक की 70 हजार सीटें हैं, जिनके मुकाबले कुल 85,475 दाखिले हुए हैं। हालांकि, रूप से कमजोर वर्ग की 5.6 फीसदी खाली हैं। 

    27 को डीयू का दीक्षा समारोह 

    डीयू 27 फरवरी को दीक्षा समारोह आयोजित करेगा। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि समारोह आनलाइन होगा या आफलाइन। 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner