Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता-मां और बहन का मर्डर, 20 साल के अर्जुन ने चाकू से रेता गला; 12 घंटे में दिल्ली पुलिस ने ऐसे खोली पोल

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 07:58 PM (IST)

    Delhi Triple Murder दिल्ली के देवली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 20 वर्षीय युवक ने अपने पिता मां और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर इस जघन्य अपराध का खुलासा किया। आरोपी ने अपने पिता के फौजी चाकू से ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में बेटे को लेकर चैंकाने वाली बात सामने आई।

    Hero Image
    Delhi Crime: पिता-मां और बहन की हत्या, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। Neb Sarai Murder: दक्षिणी दिल्ली के देवली गांव में बुधवार सुबह सेवानिवृत्त सेना अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर हत्या के मामले का खुलासा किया। वारदात के समय घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक का बेटा ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इस तीसरे हत्याकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच (Delhi Police) में सामने आया कि बेटे ने ही माता-पिता और बहन की हत्या की थी। पिता राजेश बेटे को मारता-पीटता था।

    अपने पिता के फौज वाले चाकू से ही दिया वारदात को अंजाम 

    यहां तक की मोहल्ले में खुलेआम भी सड़क पर उसकी पिटाई करता था। बेटे को लगता था कि घरवाले उसके पीछे पड़े रहते हैं। वह अकेला रहना चाहता था। उसने अपने पिता के फौज वाले चाकू से ही हत्या कर दी। आरोपी एक सप्ताह से हत्या करने की साजिश रच रहा था।

    मूलरूप से हरियाणा (Haryana Crime) के महेंद्रगढ़ के गांव खेड़ी तलवाना निवासी 51 वर्षीय राजेश कुमार अपनी पत्नी 46 वर्षीय कोमल, 23 वर्षीय बेटी कविता और बेटे अर्जुन के साथ 30 साल से देवली गांव में चौपाल के पास रहते थे। इससे पहले जो जानकारी सामने आई थी।

    उसके मुताबिक सुबह करीब पांच बजे अर्जुन घर के गेट का बाहर से ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला। वह करीब एक घंटे बाद वापस आया तो ग्राउंड फ्लोर पर बेड पर कोमल व कविता का शव पड़ा था।

    इस पर वह घर से करीब 20 मीटर दूर जिम के बाहर गया। उसने जिम संचालक को सूचना दी। जिम से कई युवक अर्जुन के साथ उसके घर पहुंची। जब वह पहली मंजिल पर गए तो वहां पर अर्जुन के पिता राजेश कुमार का शव बेड पर पड़ा था। तीनों के गले को धारदार हथियार रेतकर हत्या की गई।

    राजेश के गले पर चुन्नी लिपटी हुई थी जबकि कोमल व कविता का शव कंबल से ढका हुआ था। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त एसके जैन सहित फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची।

    एनएसजी कमांडो भी रहे राजेश

    बता दें राजेश और कोमल अपनी शादी की वर्षगांठ भी नहीं मना सके। दंपती की बुधवार को शादी की 27वीं वर्षगांठ थी। राजेश कुमार सेना में तैनाती के दौरान एनएसजी कमांडो भी रहे हैं। करीब सात साल पहले वह रिटायर्ड हुए थे। फिलहाल सैनिक फार्म में एक उद्योगपति के पीएसओ थे।

    बेटी जूडो में ब्लैक बेल्ट

    उनकी बेटी कविता जूडो में ब्लैक बेल्ट है। वह सिविल सर्विस की भी तैयारी कर रही थी। राजेश का बेटा अर्जुन भी राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सर है।

    यह भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक से लौटा बेटा सदमे में, दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर; मां-बाप और बहन की हत्या