Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉर्निंग वॉक से लौटा बेटा सदमे में, दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर; मां-बाप और बहन की हत्या

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 09:01 AM (IST)

    Delhi Triple Murder राजधानी से दिल दहला देने वाले वारदात सामने आई है। दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। दंपती और उनकी बेटी का शव घर में पड़े मिले। बेटा मॉर्निंग वॉक से लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आज मृतक दंपती की मैरिज एनिवर्सरी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    वारदात वाले घर के बाहर जमा स्थानीय लोग। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिण दिल्ली। Delhi Triple Murder : राष्ट्रीय राजधानी के नेब सराय इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, घर में घुसकर दंपती और उनकी बेटी की हत्या की गई है। मृतकों में राजेश उम्र 55, उनकी पत्नी कोमल उम्र 47 और बेटी कविता उम्र 23 साल शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉर्निंग वॉक पर गया था बेटा

    मॉर्निंग वॉक कर बेटा जब घर लौटा तो तीनों के शव घर में पड़े मिले। इससे उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गई और वह बेसुध हो गया। वारदात की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर तीनों की हत्या की गई है। पड़ोसी बेटे को सांत्वना दे रहे हैं। वह अभी इतना सदमे में है कि कुछ भी कहने में असमर्थ है। मृतक राजेश कुमार सेना से रिटायर्ड थे, उनका शव पहली मंजिल पर मिला जबकि बेटी और पत्नी का शव ग्राउंड फ्लोर पर मिला।

    सुबह 5 से 7 बजे के बीच हुई वारदात

    सुबह पांच बजे बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था और सात बजे घर लौटा तो देखा कि तीनों की हत्या हो गई है। आज दंपती की मैरिज एनिवर्सरी थी। मरने वालों के नाम राजेश तंवर, कोमल और कविता है। सुबह पांच से सात के बीच में हत्या हुई है।

    इन तीनों की हत्या की गई है। फाइल फोटो- जागरण

    ये लोग मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे, लेकिन सालों से दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में रह रहे थे। तीनों की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या की गई है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

    केंद्र सरकार दिल्लीवालों को सुरक्षा देने में फेल- सीएम आतिशी

    वारदात को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज सुबह नेब सराय में ट्रिपल मर्डर हुआ। दिल्ली में दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलियां चल रही रही हैं, खुलेआम ड्रग्स बिक रहे हैं। केंद्र सरकार की दिल्ली में एक ही जिम्मेदारी है - दिल्ली वालों को सुरक्षा देना। वो अपनी जिम्मेदारी में पूरी तरह फेल हैं।"

    दिल्ली में अपराध को लेकर चर्चा करना चाहती है आप

    बढ़ते आपराधिक मामलों के बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस पेश किया। आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने नोटिस पेश किए थे।