Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trains Timing Change: दिल्ली की 11 ट्रेनों का बदला समय तो कई की बढ़ाई स्पीड, यहां जानें इन ट्रेनों के नाम

    रेलवे एक अक्टूबर से नई समय सारिणी लागू कर रहा है। कई ट्रेनों के प्रस्थान और गंतव्य पर पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों की गति भी बढ़ाई गई है जिससे यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने व यहां पहुंचने वाली 11 ट्रेनों के समय रविवार से बदल जाएंगे।

    By Santosh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 01 Oct 2023 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली की 11 ट्रेनों का बदला समय तो कई की बढ़ाई स्पीड।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। रेलवे एक अक्टूबर से नई समय सारिणी लागू कर रहा है। कई ट्रेनों के प्रस्थान और गंतव्य पर पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों की गति भी बढ़ाई गई है, जिससे यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने व यहां पहुंचने वाली 11 ट्रेनों के समय रविवार से बदल जाएंगे। बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहले की तुलना में अब पौने दो घंटे कम समय में दिल्ली पहुंचेगी। एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनों की भी गति बढ़ाई गई है।

    ट्रेन- नया प्रस्थान समय-यात्रा में समय की बचत

    • बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट (12581) रात 11:10 बजे रवाना होगी और पौने दो घंटे की बचत होगी।
    • दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर राजस्थान संपर्क क्रांति (12463) रात 9:25 बजे रवाना होगी और 15 मिनट बचेंगे।
    • दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति (22463) रात 9:25 बजे रवाना होगी और 15 मिनट बचेंगे।
    • दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दूरंतो एक्सप्रेस (12265) रात 10:30 बजे रवाना होगी, जिससे 10 मिनट बचेंगे।
    • दिल्ली सराय रोहिल्ला-शहीद कैप्टन तुषार महाजन, ऊधमपुर एसी सुपरफास्ट (22401) रात 10:30 बजे रवाना होगी और 10 मिनट बचेंगे।
    • सहारनपुर-पुरानी दिल्ली जनता एक्सप्रेस (14545) सुबह 6:15 बजे रवाना होगी और 25 मिनट बचेंगे।
    • पुरानी दिल्ली-सहरानपुर जनता एक्सप्रेस (14546) शाम 5:15 बजे रवाना होगी और 10 मिनट बचेंगे।
    • पुरानी दिल्ली-सहारनपुर विशेष (04401) सुबह 7:10 बजे रवाना होगी और 15 मिनट की बचत होगी।
    • पुरानी दिल्ली-शामली विशेष (04465) शाम आठ बजे रवाना होगी और 10 मिनट बचेंगे।
    • शामली-पुरानी दिल्ली विशेष (04466) सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और 35 मिनट बचेंगे।
    • सहारनपुर-पुरानी दिल्ली विशेष (04430) सुबह सात बजे रवाना होगी और पांच मिनट बचेंगे।

    छह नई ट्रेनों का शुरू हुआ संचालन

    पिछले एक वर्ष में दिल्ली मंडल में चार वंदे भारत सहित छह नई ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। नई ट्रेनों में हुबली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट साप्ताहिक, नई दिल्ली अंब अंदौरा वंदे भारत, हजरत निजामुद्दीन रानी कमलापति वंदे भारत, दिल्ली छावनी-अजमेर वंदे भारत, आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत और भावनगर- हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल है।

    ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: वंदे भारत, शताब्दी सहित दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

    ये भी पढ़ें- Delhi: NDA में बाजी मारने वाले बच्चों से मिले CM केजरीवाल, कहा- पहली बार में ऐतिहासिक सफलता अविश्वसनीय