Delhi: NDA में बाजी मारने वाले बच्चों से मिले CM केजरीवाल, कहा- पहली बार में ऐतिहासिक सफलता अविश्वसनीय
दिल्ली के सरकार के सफल स्कूलों में अब शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल का नाम भी जुड़ गया है। इस स्कूल के पहले बैच के 32 बच्चों ने पहली बार में ही यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा पास कर ली है। शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैंप आफिस में इन सभी बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली के सरकार के सफल स्कूलों में अब शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल का नाम भी जुड़ गया है। इस स्कूल के पहले बैच के 32 बच्चों ने पहली बार में ही यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा पास कर ली है। शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैंप आफिस में इन सभी बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और पहली बार में ही मिली इस ऐतिहासिक सफलता को अविश्वसनीय बताया। सीएम ने कहा कि हमारे 76 में से 32 बच्चे पास हो गए।
सीएम ने कहा कि पिछले साल हमने यह स्कूल खोला था। यहां बच्चों को सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है। इस स्कूल के 32 बच्चों ने इस साल एनडीए की परीक्षा पास की है। अब ये बच्चे अफसर बनेंगे।
बच्चों से क्या बोले सीएम
सीएम ने बच्चों से कहा कि देश के लिए कुछ कर गुजरने का आप सभी को एक मौका मिला है। अब आपको किसी मुश्किल से घबराना नहीं है, बल्कि देश के लि हमेशा तैयार रहना है। इस दौरान बच्चों ने सीएम को थैंक्स किया और कहा कि स्कूल और हॉस्टल में बेहतर सुविधाओं की वजह से ये सफलता मिल सकी है। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था और हास्टल में रहने व खाने की सुविधाएं हमारी सोच से परे पाई गई।
एक साल में ही बच्चों ने कर दिखाया कमाल
केजरीवाल ने कहा कि मेरे लिए बच्चों की यह उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि पिछले साल 27 अगस्त को जब मैं स्कूल का उद्घाटन करने गया था, तब मुझे खुशी हुई कि हम लोगों ने ऐसा स्कूल बनाया। जब भी कोई नया इंस्टीट्यूट बनता है तो एक-दो साल के अंदर सफलता की कहानी सुनने को कम ही मिलती है। लेकिन हमारे बच्चों ने पहले ही साल में कमाल करके दिखा दिया है।
ये भी पढ़ें- Delhi: Arvind Kejriwal का विंटर एक्शन प्लान है कॉपी-पेस्ट! BJP बोली- 'इसमें कुछ भी नया नहीं'
सभी बच्चों की जबरदस्त तपस्या रही और रहनी भी चाहिए। मुझे लगता है कि इसका सारा श्रेय अथारिटी, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को जाना चाहिए। जब बच्चे स्कूल में आए तो तब कच्चे थे और इन्होंने सभी बच्चों को गढ़कर हीरा बनाया है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं। इस दौरान केजरीवाल के साथ बच्चों के अपने अनुभव भी बांटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।