Delhi: Arvind Kejriwal का विंटर एक्शन प्लान है कॉपी-पेस्ट! BJP बोली- 'इसमें कुछ भी नया नहीं'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण के हाट स्पाट पहले से चिन्हित हैं जिसे समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल पंजाब में पराली जलने को जिम्मेदार बताते थे। अब वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। समस्या दूर करने के लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ कब बैठक की है? अब वह हरियाणा को दोषी ठहराते हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत विंटर एक्शन प्लान में कुछ भी नया नहीं है। पिछले वर्ष के प्लान को दोहरा दिया गया है। प्रदूषण के कारणों व समाधान पर ना कोई ठोस अध्ययन हुआ है और ना इस दिशा में कोई काम।
वायु प्रदूषण का बड़ा कारण सड़कों पर उड़ने वाली धूल है जिसका समाधान जरूरी है। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारणों की पहचान कर समाधान ढूंढने के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय समिति बनाई है। इसमें प्रदेश महामंत्री कमलजीत सहरावत और प्रवक्ता डा. अनिल गुप्ता व न्योमा गुप्ता शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में 75 स्थानों पर चलेगा डीडीए का स्वच्छता अभियान, LG विनय सक्सेना की रहेगी निगरानी
इनकी रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण के हाट स्पाट पहले से चिन्हित हैं, जिसे समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल पंजाब में पराली जलने को जिम्मेदार बताते थे।
अब वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। समस्या दूर करने के लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ कब बैठक की है? अब वह हरियाणा को दोषी ठहराते हैं। दिल्ली सरकार द्वारा बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर वर्ष 2021 में 20 करोड़ की लागत से लगाया गया स्माग टावर बंद पड़ा है।
दिल्ली में प्रदूषण कम होने को लेकर मुख्यमंत्री का दावा गलतः डा. अनिल गुप्ता
डा. अनिल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कम होने को लेकर मुख्यमंत्री का दावा गलत है। दिल्ली में प्रतिदिन 11328 टन ठोस कचरा निकलता है जिसमें से 3100 टन सड़कों व खाली जमीन पर पड़ा रहता है। इससे धूल उड़ती है। पीएम 10 और पीएम 2.5 बढ़ने का यह मुख्य कारण है।
केंद्र सरकार द्वारा पेरिफेरल सड़क बनाने से वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आई है। दिल्ली में उन्होंने कहा कि भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021 के अनुसार दिल्ली का वन क्षेत्र 0.68 किलोमीटर कम हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।