Delhi: दिल्ली में 75 स्थानों पर चलेगा डीडीए का स्वच्छता अभियान, LG विनय सक्सेना की रहेगी निगरानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान की अपील पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एक अक्टूबर को आम जनता और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूडी) के साथ मिलकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक राजधानी में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। डीडीए अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन दिल्ली क्लीन दिल्ली के लिए डीडीए नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाता है।
राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एक अक्टूबर को आम जनता और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूडी) के साथ मिलकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक राजधानी में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। डीडीए अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन दिल्ली, क्लीन दिल्ली के लिए डीडीए नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाता है।
डीडीए ने एक अक्टूबर को चलने वाले अभियान के लिए द्वारका, उत्तरी दिल्ली, नरेला, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और रोहिणी में 75 स्थानों की पहचान की है। साथ ही डीडीए के सभी खेल परिसरों और गोल्फ कोर्स, 11 पार्कों और हरित क्षेत्रों और मुखमेलपुर गांव में लैंड पूलिंग क्षेत्र में भी अभियान चलेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
निदेशक और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों को आम जनता के साथ श्रमदान करने और निगरानी करने के लिए चिन्हित 75 स्थानों पर उपस्थित रहने को कहा गया है। डीडीए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अभियान में शामिल होने की अपील कर रहा है। समाप्त, संतोष कुमार सिंह 29.09.23
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।