Indian Railways: सहरसा गरीब रथ 6 घंटे की देरी से होगी रवाना, घंटों लेट चल रही दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें; देखें List
दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें बुधवार को देरी से चल रही हैं कुछ तो 10 घंटे से ज़्यादा लेट हैं। इस वजह से वापसी की ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि बारिश और संरक्षा कार्यों के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें बुधवार को देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनें 10 घंटे से अधिक लेट हैं। देरी से दिल्ली आने के कारण वापसी में कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।
सुबह सवा पांच बजे चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ विशेष (05578) पौने छह घंटे के विलंब से पूर्वाह्न11 बजे चलेगी। पुरानी दिल्ली-गया सुपरफास्ट विशेष (03698) 1.05 घंटे की देरी से रवाना होगी।
देरी से ट्रेनें चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वर्षा के कारण कई स्थानों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। संरक्षा कार्य चलने से भी कई रूट पर रेल यातायात पर असर पड़ा है।
देरी से चलने वाली मुख्य ट्रेनें
ट्रेन देरी
- सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 19.15 घंटे
- चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस पौने तीन घंटे
- राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे
- सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस तीन घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563) सवा चार घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02569) पौने छह घंटे
- हजूर साहिब नांदेड़-अंदौरा एक्सप्रेस पौने पांच घंटे
- न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस छह घंटे
- सुल्तानपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पांच घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस-सवा दो घंटे
- बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल (04019) 17 घंटे
- दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे
- गया-पुरानी दिल्ली सुपरफास्ट विशेष (03697) दो घंटे
- जयनगर-अमृतसर हमसफर विशेष (04651) पौने आठ घंटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।