Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Train News: दिल्ली से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रोजाना चलेगी मुंबई राजधानी

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 12:53 PM (IST)

    दिल्ली से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अछ्छी खबर है। हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) मुंबई के बीच चलने वाली 01221/01222 नंबर की राजधानी एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी। यह विशेष राजधानी सप्ताह में चार दिन चलती थी

    Hero Image
    राजधानी एक्सप्रेस के फेरे बढ़न के साथ ही महाकौशल एक्सप्रेस भी पटरी पर लौट रही है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) मुंबई के बीच चलने वाली 01221/01222 नंबर की राजधानी एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी।

    यह विशेष राजधानी सप्ताह में चार दिन चलती थी, लेकिन मंगलवार से सीएसटी मुंबई से और बुधवार से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रोजाना चलेगी। राजधानी एक्सप्रेस के फेरे बढ़न के साथ ही महाकौशल एक्सप्रेस भी पटरी पर लौट रही है। इसके साथ ही जयपुर और पोरबंदर व मुजफ्फरपुर के लिए भी विशेष ट्रेनें चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल विशेष ट्रेन (02195/02196) 

    जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेेेस 21 जनवरी से जबलपुर से सायं 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंंचेगी। वापसी दिशा में 22 जनवरी से हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 02.33 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.55 बजे जबलपुर पहुंंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मझगांव, ओहन, चित्रकूट, अत्तरा, बांदा, मोहबा, बेला ताल, हरपालपुर, मऊरानीपुर, झांंसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, राजाकी मंडी, मथुरा, कोसी कलां, बल्लभगढ़ तथा फरीदाबाद पर स्टेशन पर होगा।

    पोरबंदर-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन (09269/09270) 

    सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेेन 21 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी। प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पोरबंदर से शाम 07.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 06.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में प्रत्येक रविवार और सोमवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 03.45 बजे पोरबंदर पहुंंचेगी।

    मार्ग में यह ट्रेन जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्र नगर, वीरमगांव, अंबरी रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली छावनी, सराय रोहिल्ला, पुरानी दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया तथा महसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    जयपुर-सराय रोहिल्ला विशेष ट्रेन (09731/09732) 

    31 जनवरी तक जयपुर से प्रात: 07.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.45 बजे सराय रोहिल्ला पहुंंचेगी। वापसी दिशा में सराय रोहिल्ला से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.20 बजे जयपुर पहुंंचेगी। मार्ग में यह गांधीनगर जयपुर, गेटोर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, तथा दिल्ली छावनी स्टेशन पर ठहरेगी ।

    श्रीगंगानगर- तिलक ब्रिज (04727/04728) विशेष ट्रेन पुरानी दिल्ली से चलेगी 

    अब पुरानी दिल्ली से चलेगी। श्रीगंगानगर से पुरानी दिल्ली स्टेशन के बीच उ पर भी इसका ठहराव होगा। श्रीगंगानगर से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे पुरानी दिल्ली पहुंंचेगी। वापसी दिशा में पुरानी दिल्ली शआम छह बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंंचेगी। 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो