Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित नहीं दिल्ली की सड़कें, एक साल में हुई इतनी मौतें; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

    By Shyamji TiwariEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 02:58 PM (IST)

    पैदल चलने वाले लोगों के लिए दिल्ली की सड़कें सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा पैदल चलने वाले लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं। साल 2022 में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत पैदल चलने वालों की मौत हुई है। हालांकि पिछले दशक के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के प्रयास के चलते 20 प्रतिशत सड़क दुर्घटना में कमी दर्ज की गई।

    Hero Image
    पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित नहीं दिल्ली की सड़कें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2022 में 1461 लोगों की जान गई है। हालांकि, पिछले दशक के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के प्रयास के चलते 20 प्रतिशत सड़क दुर्घटना में कमी दर्ज की गई। खास बात है कि दिल्ली में पैदल चलने वाले लोग सबसे असुरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैदल चलने वाले होते हादसे के ज्यादा शिकार

    दिल्ली में सबसे ज्यादा पैदल चलने वाले लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं। साल 2022 में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत पैदल चलने वालों की मौत हुई है। इसके बाद 38 प्रतिशत लोग दिल्ली में दोपहिया वाहन पर सवारी करते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं। यह जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई सड़क दुर्घटना रिपोर्ट में सामने आई है।

    दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि चूंकि पैदल यात्री, साइकिल चालक और मोटरसाइकिल चालक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे असुरक्षित हैं, इसलिए पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों और मोटर साइकिल चालकों के लिए सड़क सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

    पिछले साल सड़क हादसे में हुई 1342 लोगों की मौत

    ध्यान देने वाली बात है कि वर्ष 2022 में 30 नवंबर तक 1342 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी। वहीं, 2023 में 30 नवंबर तक 1300 लोगों की सड़क दुर्घटना में जान गई। मतलब पिछले साल की तुलना में इस साल 3.1 प्रतिशत की सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में अब नहीं होगी पार्किंग की दिक्कत, इस मेट्रो स्टेशन के पास हजारों लोगों को मिलेगी सुविधा

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 10 ब्लैक स्पॉट की पहचान की है, जहां पर सबसे ज्यादा सड़क हादसे में लोगों की जान गई है। इनमें मुकरबा चौक, खामपुर गांव दौला कुआं, मायापुरी चौक, गांधी विहार बुआस स्टैंड, भलस्वा चौक, पीरा गढ़ी, पंजाबी बाग चौक, ब्रिटानिया चौक, अशरम चौक, मथुरा रोड, रिंग रोड, महरौली बदरपुर रोड, आनंद माई मार्ग, आगरा कैनाल रोड, रोड नंबर 13ए, जैतपुर रोड, आउटर रिंग रोड, ओखला रोड और लाला लाजपत राय पथ का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Explainer: चुनौतियों से जूझ रही न्याय की आखिरी उम्मीद, कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटते-काटते कट जाती है आम आदमी की उम्र