Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण रोकने के लिए पहली बार, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने NCR जिलों के DCP संग बनाई टास्क फोर्स; करेगी ये काम

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 04:53 PM (IST)

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण रोकने के लिए पहली बार NCR जिलों के DCP के साथ संयुक्त टास्क फोर्स बनाई है। इस टास्क फोर्स में दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के छह जिलों के ट्रैफिक डीसीपी शामिल हैं। इसका उद्देश्य GRAP के चौथे चरण में प्रतिबंधित वाहनों को दिल्ली की सीमा तक पहुंचने से पहले ही रोकना और चालान करना है।

    Hero Image
    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने NCR जिलों के DCP संग बनाई टास्क फोर्स।

    जागरण संवाददाता नई दिल्ली। ग्रेडेड रिस्पॉंस एक्शन प्लान (ग्रेप, GRAP) के चौथे चरण में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के निर्देश पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया है। इसमें पड़ोसी राज्यों हरियाणा और यूपी के छह जिले के ट्रैफिक डीसीपी भी शामिल हैं। टास्क फोर्स का गठन 30 नवंबर को किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त टास्क फोर्स में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के सात डीसीपी व पड़ोसी राज्यों के छह जिले के ट्रैफिक डीसीपी समेत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर को नोडल अधिकारी के तौर पर शामिल किया गया है। बेहतर तालमेल व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पहली बार इस तरह का नियम बनाया गया है।

    प्रतिबंधित वाहनों को एनसीआर के जिलों में रोका जाए

    ग्रेप चार में प्रतिबंधित किए गए वाहनों को दिल्ली की सीमा तक पहुंचने से पहले ही पड़ोसी राज्यों के विभिन्न जिले में रोका जा सके, इसलिए संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सीमाओं पर बैनर व संयुक्त पिकेट लगाकर पुलिस 15 साल पुराने पेट्रोल और दस साल पुराने डीजल वाहनों को जब्त करने के अलावा ग्रेप चार में प्रतिबंधित वाहनों का चालान कर रही है।

    ट्रैफिक पुलिस का बना है अलग से वॉट्सऐप ग्रुप

    दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के ट्रैफिक इंस्पेक्टर जिनकी ड्यूटी सीमाओं पर है उनके लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं। इस ग्रुप में सीमाओं पर चेकिंग से संबंधित तस्वीरें डाली जाती हैं। साथ ही आला अधिकारी किसी मसले पर निर्देश देते हैं।

    ये भी पढ़ें- Delhi Fire: कपड़ा और फोम बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग, एलपीजी सिलेंडरों के फटने से मचा हड़कंप