Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Jam: मीठापुर पुलिया के पुनर्निर्माण कार्य के चलते लगा लंबा जाम, एक साल के भीतर पूरा होगा काम

    By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 09:29 PM (IST)

    बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक के पास आगरा कैनाल पर बने पुल की एक लेन को निर्माण कार्य के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से शनिवार शाम को यहां आस-पास की सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

    Hero Image
    आगरा कैनाल पर बने पुल की एक लेन को निर्माण कार्य के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक के पास आगरा कैनाल पर बने पुल की एक लेन को निर्माण कार्य के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से शनिवार शाम को यहां आस-पास की सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे बदरपुर, मीठापुर, जैतपुर, मोलड़बंद, मोलड़बंद विस्तार व फरीदाबाद की ओर आने व जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। दरअसल, आगरा कैनाल पर बने पुल के पुनर्निर्माण कराए जाने को लेकर मीठापुर पुलिया के बदरपुर से मीठापुर चौक व कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले मार्ग को बंद करने के चलते यह जाम लग रहा है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी यातायात को सुचारू करने में लगे रहे।

    भाजपा नेता व बदरपुर विधानसभा से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि मीठापुर पुलिया अंग्रेजों के जमाने में बनी करीब 100 साल पुरानी पुलिया है। यह काफी जर्जर हो चुकी है और कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ था। इसके चलते पुलिया के पुनर्निर्माण के लिए पहले दिल्ली सरकार से अपील की गई थी।

    हालांकि, अब केंद्र के हस्तक्षेप के बाद पुलिया के पुनर्निर्माण कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार को पुलिया के दोनों मार्गों को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के साथ ही एक साल के अंदर पूरा करने के लिए दोनों राज्यों को एनएचएआइ द्वारा कहा गया है। उनका कहना है कि वैसे भी ये पुलिया आज के आधुनिक वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं थी।

    हरियाणा सरकार द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा पुनर्निर्माण कार्य

    विधायक ने बताया कि वर्तमान में मीठापुर पुलिया के बदरपुर से मीठापुर चौक व कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही पुलिया के दूसरे भाग यानी फरीदाबाद और कालिंदी कुंज से बदरपुर की ओर आने वाले मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।