Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Advisory: दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए सीआर पार्क जाएंगे PM मोदी, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    सीआर पार्क में दुर्गा पूजा के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। बाहरी रिंग रोड और सीआर पार्क के आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की आशंका है। लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और प्रतिबंधित सड़कों से बचने की सलाह दी गई है। अष्टमी पर प्रधानमंत्री के आने की भी संभावना है।

    Hero Image
    सीआर पार्क के पास कई मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा बाधित।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सीआर पार्क के दुर्गा पूजा पंडालों में दो अक्टूबर यानि दशहरे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। वहीं अष्टमी के दिन यानि मंगलवार शाम को सीआर पार्क के दुर्गा पूजा पंडाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके चलते ट्रैफिक पुलिस की ओर से दक्षिण दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी की गई है। इसमें लोगों से भीड़भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

    जारी एडवाइजरी के मुताबिक भारी भीड़ के कारण, बाहरी रिंग रोड, पंचशील से ग्रेटर कैलाश, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और सीआर पार्क मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम से ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा और दो अक्टूबर तक यातायात प्रभावित रहेगा।

    साथ ही गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्र पाल मार्ग और सीआर पार्क व ग्रेटर कैलाश-2 की अंदरूनी सड़कों पर हल्के और भारी किसी भी वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में लोगों से इन रास्तों के बजाय एमजी रोड अरबिंदो मार्ग, मथुरा रोड, लाला लाजपत राय रोड और महरौली-बदरपुर रोड होते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।