Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की जगह लेंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्या होगा बदलाव?

    By uday jagtap Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 14 May 2025 11:24 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनने के बाद मोहल्ला क्लीनिक को हटाने का फैसला किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 1139 उपकेंद्र स्थापित होंगे। नए आरोग्य मंदिरों के शुरू होने पर आस-पास के मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। मौजूदा स्टाफ को एक साल तक काम करने की अनुमति दी जाएगी जिसके बाद नई भर्ती की जाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनने के बाद मोहल्ला क्लीनिक को हटाने का फैसला किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि जिन इलाकों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) स्थापित किए जा रहे हैं, वहां चरणबद्ध तरीके से मोहल्ला क्लीनिक हटाए जाएंगे। यह फैसला 17 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के मिनट्स के अनुसार, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत 1139 उपकेंद्रों की स्थापना को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 70 स्थानों पर निर्माण कार्य मई 2025 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके अलावा, वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 123 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को मंजूरी दी गई है।

    दिल्ली में 553 मोहल्ला क्लीनिक

    वर्तमान में दिल्ली में 553 मोहल्ला क्लीनिक हैं, जिनमें से केवल 11 सरकारी भवनों में स्थित हैं। नई योजना के तहत उत्तरी दिल्ली में छह, पश्चिम में आठ, पूर्व में पांच, दक्षिण में छह, मध्य में आठ, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में आठ-आठ, दक्षिण-पूर्व में छह, शाहदरा में सात और उत्तर-पूर्व और नई दिल्ली में चार-चार आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएंगे।

    बैठक में बताया गया कि अगर नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर किसी क्षेत्र की पूरी आबादी की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, तो आस-पास के मोहल्ला क्लीनिक हटा दिए जाएंगे।

    अस्थायी तौर पर मौजूदा डॉक्टर और पैरा-मेडिकल स्टाफ को एक साल या नए स्टाफ की नियुक्ति होने तक मौजूदा शर्तों पर काम करने की अनुमति दी जाएगी। उन्हें उचित नोटिस देने के बाद हटाया जाएगा। नए स्टाफ की भर्ती दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के दिशा-निर्देशों के तहत जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में की जाएगी।

    बैठक में 11 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं (आईपीएचएल) की प्रगति पर भी चर्चा की गई। राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, ताहिरपुर को मॉडल आईपीएचएल के लिए चुना गया है। चूंकि नई दिल्ली जिले में फिलहाल कोई अस्पताल नहीं है, इसलिए वहां जगह तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: आस्ट्रेलिया से दिल्ली में रंगदारी रैकेट चला रहे जनता गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा