Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tihar Jail: नरेला में बन सकता है दिल्ली का सबसे बड़ा जेल परिसर, DDA से की गई अतिरिक्त जमीन की मांग

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:44 AM (IST)

    दिल्ली के नरेला में तिहाड़ से भी बड़ा जेल परिसर बनाने की तैयारी चल रही है। जेल प्रशासन ने डीडीए से हाई सिक्योरिटी जेल के पास अतिरिक्त जमीन मांगी है। पहले चरण में 40 एकड़ जमीन में से 12 एकड़ पर हाई सिक्योरिटी जेल बनेगी। तिहाड़ जेल को नजफगढ़ या बाहरी दिल्ली में स्थानांतरित करने की योजना है।

    Hero Image
    राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल संख्या- 1। फोटो- जागरण

    गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला में दिल्ली का सबसे बड़ा जेल परिसर बनाने की तैयारी चल रही है। यदि सब कुछ सही रहा तो नया जेल परिसर उसी जगह बनेगा जहां हाई सिक्योरिटी जेल बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए जेल परिसर के लिए जेल प्रशासन ने डीडीए को प्रस्तावित हाई सिक्योरिटी जेल के आसपास जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। जेल प्रशासन का कहना है कि हमने अभी तीन नए जेल परिसर के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है।

    साथ ही यह भी कहा है कि आप जितनी जमीनें उपलब्ध करा सकते हैं, वह कराइए। जमीनों के हिसाब से हम नए जेलों के निर्माण की योजना तैयार कर लेंगे। अब जेल प्रशासन डीडीए के उत्तर का इंतजार कर रहा है।

    पहले चरण में हाई सिक्योरिटी जेल 

    अभी नरेला में जेल प्रशासन को करीब 40 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया गया है। इसमें से करीब 12 एकड़ जमीन पर हाई सिक्यारिटी जेल बनना है। इस जेल के निर्माण के लिए टेंडर जारी होने की प्रक्रिया चल रही है। एक बार टेंडर जारी होने व इसके अवार्ड होने से काम शुरू होने के करीब ढाई वर्षों के भीतर जेल का निर्माण पूरा होने की बात कही जा रही है।

    40 में से शेष बचे करीब 28 एकड़ में भी दो जेल का निर्माण हो सकता है। लेकिन जेल प्रशासन अब यहां और जमीन मिलने की संभावना तलाश कर रहा है। ताकि नरेला में जितना संभव हो, उतना जेल बनाया जा सके।

    जेल सूत्रों का कहना है कि यदि यहां पर्याप्त जमीन मिले तो इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यहां दिल्ली का सबसे बड़ा जेल परिसर बनाया जा सकता है।

    तिहाड़ के स्थानांतरण के लिए भी जमीन की हो रही तलाश 

    जेल प्रशासन के अनुसार तिहाड़ जेल के स्थानांतरण के लिए भी प्रयास चल रहे हैं। डीडीए को जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। लेकिन इतना तय है कि तिहाड़ के विकल्प के तौर पर जिस नई जगह पर जेल बनेगी।

    वह या तो नजफगढ़ या फिर बाहरी दिल्ली के किसी इलाके में होगी, क्योंकि जरुरत के हिसाब से जमीन इन्हीं दो इलाके में मिल सकती है। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दोनों इलाकों में अभी बहुत सघन आबादी नहीं है। जेल निर्माण के लए ऐसी जगह एकदम उपयुक्त मानी जाती है।

    अभी दिल्ली में कहां कहां है जेल

    स्थान- जेलों की संख्या

    • तिहाड़- नौ
    • रोहिणी- 1
    • मंडोली- 6