दिल्ली में इस माह शुरू होंगे 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कुल संख्या 63 होगी; अगले महीने 75 शुरू करने का लक्ष्य
दिल्ली में इस महीने के अंत तक 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू होंगे जिससे इनकी कुल संख्या 63 हो जाएगी। अगले महीने 75 और मंदिर शुरू करने की योजना है। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को खाली पड़े सामुदायिक भवनों और अन्य स्थानों की पहचान कर मंदिर शुरू करने के निर्देश दिए। दिल्ली में अगले वर्ष मार्च तक 1139 मंदिर शुरू करने का लक्ष्य है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में इस माह के अंत तक 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू होंगे। इससे दिल्ली में 63 आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपलब्ध हो जाएंगे। इसके अलावा अगले माह अगस्त में 75 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नगर निगम के खाली पड़े समुदायिक भवनों, बारात घर, मार्केट में खाली पड़ी दुकानों, पाली क्लीनिक और खाली आवासीय जगहों की पहचान कर आयुष्मान आरोग्य शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीण इलाके के बस्ती विकास केंद्रों में भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की जाएगी। दिल्ली में अगले वर्ष मार्च तक कुल 1139 आयुष्मान आरोग्य शुरू किए जाने हैं।
अब तक 950 जगहों की पहचान की जा चुकी है
दिल्ली सरकार के अनुसार अब तक 950 जगहों की पहचान की जा चुकी है। जिसमें से नगर निगम की 429 संपत्तियां शामिल है। जिनमें से 98 जगहों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू करने के लिए एनओसी भी मिल चुकी है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य परियोजना के काम में विलंब होने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाई और समय से परियोजनाएं पूरी करने का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।