Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसों की कमी से जूझ रही दिल्ली को मिलेगी राहत, 22 अप्रैल को सड़कों पर उतर सकती हैं 320 नई इलेक्ट्रिक बसें

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 07:03 PM (IST)

    दिल्ली सरकार 22 अप्रैल को 320 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारने की योजना बना रही है जिससे शहर में सार्वजनिक परिवहन बेहतर होगा। इनमें 9 मीटर और 12 मीटर की बसें शामिल हैं जो 70 से अधिक रूटों पर चलेंगी। मुख्यमंत्री इन इलेक्ट्रिक बसों को कुशक नाला डिपो से हरी झंडी दिखाएंगी। इसके साथ ही दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (देवी) की शुरुआत भी होगी।

    Hero Image
    22 अप्रैल को सड़कों पर उतर सकती हैं 320 नई इलेक्ट्रिक बसें।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बसों की कमी से जूझ रही दिल्ली की जनता को आने वाले दिनों में कुछ राहत मिल सकती है। दिल्ली सरकार 22 अप्रैल को सड़काें पर 320 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें उतारने की योजना बना रही है। इससे लोगों का आवागमन आसान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह की मौजूदगी में कुशक नाला डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की योजना है।

    12 मीटर लंबी स्टैंडर्ड साइज वाली 80 इलेक्ट्रिक बसें शामिल

    जो बसें उतारने की बात हो रही है उनमें नौ मीटर लंबी 240 मिनी इलेक्ट्रिक बसों के अलावा 12 मीटर लंबी स्टैंडर्ड साइज वाली 80 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। इन बसों को 70 से अधिक रूटों पर लगाया जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा पूर्वी व मध्य दिल्ली के रूट शामिल हैं।

    इसी के साथ 9 मीटर लंबी मोहल्ला बसों की नए नाम दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (देवी) के साथ आधिकारिक शुरूआत भी हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Seelampur Murder: भाई पर हमले का बदला लेने के लिए 'लेडी डॉन' ने रची थी हत्या की साजिश, दो दिन की रिमांड पर