Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Seelampur Murder: भाई पर हमले का बदला लेने के लिए 'लेडी डॉन' ने रची थी हत्या की साजिश, दो दिन की रिमांड पर

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 04:35 PM (IST)

    सीलमपुर में नाबालिग कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में लेडी डॉन जिकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि जिकरा ने भाई साहिल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। यह हत्या पिछले साल कुणाल के दोस्तों द्वारा साहिल पर किए गए हमले का बदला लेने के लिए की गई।

    Hero Image
    लेडी डान ने रची थी कुणाल की हत्या की साजिश।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग कुणाल की चाकू से गोदकर की गई हत्या के मामले में गिरफ्तार लेडी डान के नाम से इंटरनेट मीडिया पर चर्चित जिकरा को पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को जांच में पता चला है जिकरा ने अपने भाई साहिल व दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पिछले साल कुणाल के दो दोस्त लाला व शंभू ने चाकू से साहिल पर हमला किया था। उसका बदला लेने के लिए साहिल ने कुणाल की हत्या की। इस मामले में मुख्य आरोपित साहिल व उसके साथी को पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

    गैंगस्टर शोएब मस्तान से इसके रिश्तों को खंगाल रही

    गुरुवार को कुणाल की उसके घर से थोड़ी दूरी पर चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। इस मामले में गिरफ्तार जिकरा को रिमांड पर लेकर पुलिस इसके साथियों व वारदात में इस्तेमाल चाकू का पता लगाने का प्रयास कर रही है। साथ ही कुख्यात गैंग्सटर हाशिम बाबा व सीलमपुर के गैंगस्टर शोएब मस्तान से इसके रिश्तों को खंगाल रही है।

    कुणाल के दोस्तों ने रंजिश में चाकू से हमला किया

    जिकरा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि पिछले साल दीवाली पर साहिल पर कुणाल के दोस्तों ने रंजिश में चाकू से हमला किया था। लाला इस मामले में वांछित चल रहा है, पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। लाला मिल नहीं रहा था, हत्या के प्रयास में शामिल उसके दोस्त कुणाल की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है आरोपितों को पकड़ने के लिए दस टीमें बनाई है।

    सुरक्षा कर्मी रख रहे नजर

    सीलमपुर में सुरक्षा कर्मियों की संख्या कम कर दी गई है। अर्धसैनिक बल की केवल एक टुकड़ी जीटी रोड पर नजर रख रही है। गलियों में भी चुनिंदा पुलिस कर्मी दिखाई दिए। शनिवार को मृतक के घर के आसपास भी हलचल कम रही।

    यह भी पढ़ें- सीलमपुर मर्डर केस में पुलिस का एक्शन, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार; लेडी डॉन ने रची थी हत्या की साजिश